Ladli Behna Sammelan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को जबलपुर में लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसका आयोजन जबलपुर (Jabalpur) के गैरिसन मैदन में होगा. वह शाम चार बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में एक लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान है. महिलाओं के आवागमन के लिए 700 बसों का इतंजाम प्रशासन द्वारा किया गया है. सीएम शिवराज जबलपुर में 50 विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में भी पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी फ्लैगशिप "लाडली बहना योजना" के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. उनकी इस योजना को सात महीने बाद होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. प्रदेश भर में योजना के लिए करीब एक करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.जबलपुर जिले में अब तक तीन लाख महिलाओं का पंजीयन "लाडली बहना योजना" के लिए किया जा चुका है. योजना में 23 से 60 वर्ष तक की ऐसे परिवार की महिलाएं पात्र हैं,जो आयकरदाता नहीं है. इसमें पंजीयन के लिए दूसरी शर्त यह है कि परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन न हो और न ही घर में चार पहिया वाहन हो. इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और व्यक्तिगत बैंक खाता होना जरूरी है. इसके अलावा बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। पंजीयन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है.
मंच से कुछ इस तरह संवाद करते हैं सीएम चौहान
सीएम शिवराज की इस योजना के तहत प्रदेश की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को एक हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है. इसी के लिए कई शहरों में 'लाडली बहन योजना सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है. अब तक हुए कार्यक्रमों में सीएम शिवराज के लिए खास मंच बनाए गए हैं. इसमें सीएम शिवराज मोटिवेशनल स्पीकर की तरह रैम्प पर घूम-घूमकर महिलाओं से संवाद करते हैं. जबलपुर का कार्य़क्रम भी कुछ इसी तरह का होगा, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
MP Politics: दिग्विजय सिंह का छलका दर्द, बोले- 'हमारा संगठन कमजोर, पोलिंग के लिए इलेक्शन...'