MP Election: बागेश्वर धाम की दहलीज पर मध्य प्रदेश की सियासत, अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलेंगे CM शिवराज
CM Shivraj in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार में 121 लड़कियों का सामूहिक विवाह होना है. इस समारोह में सीएम शिवराज भी शामिल होने वाले हैं और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मिलेंगे.
Bageshwar Dham News: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां जीत की कोशिशों में लगी हुई हैं. वहीं, अब राज्य की सियासत में बागेश्वर धाम की भी एंट्री होती नजर आ रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंचे थे. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जाने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, शनिवार (18 फरवरी) को बागेश्वर धाम सरकार में 121 लड़कियों का सामूहिक विवाह होने वाला है. इस समारोह में सीएम शिवराज भी शामिल होने वाले हैं. साथ ही, वह बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मिलेंगे.
121 कन्याओं की गृहस्थी बसाने की तैयारी
18 फरवरी को बागेश्वर धाम में 121 बेटियों का सामूहिक विवाह होना है. साल 2021 में भी धीरेंद्र शास्त्री ने 108 कन्याओं का विवाह कराया था.
चुनाव से पहले कई नेता बागेश्वर धाम की शरण में
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में टिकट चाहने वाले नेताओं की लाइन लग रही है. साथ ही, उनकी कथा कराने वाले मंत्री-विधायक भी लगातार उनके पास पहुंच रहे हैं. सियासत से जुड़े लोगों का यह मानना है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जिसपर कृपा कर दें, उसकी नैया इस चुनाव में पार लग जाएगी.
कमलनाथ भी पहुंचे थे बागेश्वर धाम
बीती 13 फरवरी को पीसीसी चीफ कमलनाथ भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से यह कहा गया था कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने खुद कमलनाथ को आमंत्रित किया था, इसलिए वह वहां गए. पार्टी का मानना है कि आगामी चुनाव में एमपी में एक बड़ा मुद्दा हिन्दुत्व भी रहने वाला है. यही वजह है कि कमलनाथ लगातार मंदिरों और संतों का आशीर्वाद लेने में लगे हैं.
कूनो नेशनल पार्क भी जाएं सीएम शिवराज
गौरतलब है कि 18 फरवरी को ही सीएम शिवराज कूनो नेशनल पार्क भी पहुंचेंगे, जहां साउथ अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों को छोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: बीमारी दूर करने का आशीर्वाद लेने बागेश्वर धाम आई थी महिला, अर्जी का नंबर आने से पहले आ गई मौतगे