CM शिवराज के गृह ग्राम में छत पर चढ़कर करनी होती है मोबाइल से बात, टावर नहीं होने से परेशानी
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्रृह ग्राम जैत में मोबाइल टावर नहीं होने की वजह से मोबाइल धारकों को यह परेशानी आ रही है. इसके बाद अब गांव में टावर लगाने की व्यवस्था की जा रही है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपनी विधानसभा बुदनी को संपूर्ण प्रदेश में एक मॉडल के रूप में देखने का सपना संजोए हुए हैं. इसके तहत प्रज्जवलन बुदनी के तहत कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं. लेकिन विडम्बना यह है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत में ही हालत खराब है. यहां मोबाइल से बात करने के लिए लोगों को घरों की छतों पर चढ़ना होता है या फिर घरों से बाहर निकलकर बात करना होता है. ग्रामीणों के लिए यह समस्या बीते कई सालों से बनी हुई है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अफसरों को भी अवगत कराया, लेकिन असर नहीं हो सका था.
क्या है पूरा मामला?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत में मोबाइल टावर नहीं होने की वजह से मोबाइल धारकों को यह परेशानी आ रही है. आलम यह है कि घरों में मोबाइल से बात नहीं होने की दशा में लोगों को घरों की छत पर या घरों से बाहर निकलना होता है. गांव के पुरूष इस समस्या का निराकरण निकाल लेते हैं लेकिन गांव की बहू बेटियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पडता है. भाईदूज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ ग्राम जैत पहुंचे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यहां जन निवारण शिविर का भी आयोजन किया गया था.
मोबाइल टावर के लिए निकाला गया समाधान
इस शिविर के दौरान लगभग 160 आवेदन आए थे. इन आवेदनों का सीएम चौहान ने मंच से अफसरों से सवाल जबाव किया था.इन आवेदनों में एक आवेदन गांव में मोबाइल टावर की समस्या को भी लेकर आया था.सीएम के पूछने पर अफसरों ने बताया कि गांव में टावर नहीं होने की वजह से यह समस्या आ रही है. इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया गया कि गांव में टावर लगाने की व्यवस्था की जा रही है. जमीन हो गई है, जल्द ही टावर लगवाया जाएगा, इसके बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी. ग्राम जैत में मोबाइल टावर लगाने की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी. गांव में जगह नहीं मिल पाने की वजह से मोबाइल कंपनियां टावर नहीं लगा पा रही थी. लेकिन अब ग्राम जैत की मुन्नी बाई मोबाइल धारकों के लिए तारणहार बनकर आई है. मुन्नी बाई ने गांव में टावर लगाने के लिए अपनी जगह दी है. टावर लगने के बाद ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल सकेगी और वे घरों में ही मोबाईल से बात भी कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें छत पर नहीं चढ़ना होगा.