MP News: असत्य पर सत्य की विजय का महापर्व विजयदशमी पर्व आज पूरे देश में मनाया जाएगा .कोरोना महामारी के 2 साल के बाद यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में आज रावण दहन को लेकर समितियों ने भव्य तैयारी की गई है. मध्य प्रदेश में इस बार कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद से सारी जो पाबंदियां थी वह भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हटा दी गई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छोला दशहरे मैदान में हो रहे सबसे बड़े रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी तरह मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में भी दशहरा उत्सव में शामिल होंगे.

बनाए गए हैं वाटर प्रूफ रावण
भोपाल के छोला दशहरा मैदान समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगानी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को रावण दहन के आयोजन में   शामिल होने आ रहे हैं .रावण का पुतला 61 फीट का बनाया गया है पिछले साल हमने 41 फीट का ही बनाया था, लेकिन 2 साल से कोरोना महामारी के चलते रावण दहन बड़े स्तर से नही हो पाए था क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के नियमों को लोगों ने फ्लो किया था लेकिन अब
यह सारे नियम हटाया दिए गए हैं. इसको लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है और सब लोग दशहरे मनाने को लेकर उत्सुक है. परंपरा अनुसार रावण दहन को लेकर भोपाल सीहोर रायसेन नर्मदा पुरम विदिशा में इस बार भव्य तैयारी की गई है .कई जगह बारिश की संभावना के चलते वाटरप्रूफ रावण भी खड़े किए गए है.


MP News: माफी मांगने आए जनप्रतिनिधि के ऊपर पटवारी ने जूता पहनकर रखा पैर, फोटो वायरल करने पर गिरी गाज

असत्य पर होगी सत्य की जीत
परम्परा के अनुसार रावण के पुतले का दहन भगवान राम के तीर से होगा. जैसे ही भगवान राम के रूप धारण किए युवा धनुष से तीर छोड़ेंगे रावण का पुतला धू धू कर जल उठेगा और एक बार फिर असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव मनाया जाएगा. रावण दहन के आयोजन के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी. जिसे मंगलवार को तमाम जिलों में अंतिम रूप दे दिया गया है. रावण का पुतला दशहरा मैदान में हर जगह खड़ा कर दिया गया है. रावण धन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं. आज रात मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में रावण दहन किया जाएगा.


Khargone News: खरगोन में चार युवकों ने की बेजुबान कुत्ते की हत्या, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल