मध्य प्रदेश में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार की राजनीतिक प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है, शायद इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिली थी.चुनावी साल में करीब एक माह के विकास पर्व में भारतीय जनता पार्टी दो लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य का भूमि पूजन और लोकार्पण करने जा रही है. 


अब प्रदेश सरकार की योजनाओं की बारी


शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले लगातार संगठन के कार्यों को क्रियान्वित कर रही है.कुछ दिनों पहले तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर मध्य प्रदेश में अभियान चलाया गया. केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया गया. इसके बाद अब प्रदेश की उपलब्धियों को लोगों के बीच पहुंचाए जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी 16 जुलाई से 14 अगस्त के बीच विकास पर्व मनाने जा रही है. इस एक महीने के विकास पर्व के दौरान बीजेपी मध्य प्रदेश के सभी जिलों में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेगी.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक एक महीने के कार्यकाल में विकास पर्व में सरकार दो लाख करोड़ से भी अधिक के लोकार्पण और भूमि पूजन करने जा रही है. मध्य प्रदेश के इतिहास में यह सबसे बड़ा विकास पर्व है.इस विकास पर्व में आम लोगों को भी जोड़ा जाएगा. 


कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप


विकास पर्व को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार में 33 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर दी.जनता के पैसे से सरकार अपना चेहरा चमका रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक बीजेपी की सरकार को 18 साल का कार्यकाल कम पड़ गया, इसलिए अब चुनाव के तीन महीने पहले भूमि पूजन किया जा रहा है. बीजेपी के सरकार भले ही एड़ी चोटी का जोर लगा ले लेकिन इस बार मध्य प्रदेश की जनता ने चुनाव को लेकर अपना मन बना लिया है.


'जो विकास करते हैं वही पर्व मनाते हैं'


शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक जो सरकार विकास करती है उसे ही पर्व मनाने का अधिकार है. कांग्रेस की सरकार में तो लोग धार्मिक पर्वों को भी ठीक ढंग से नहीं मना पाए. दिग्विजय सिंह की सरकार में बिजली-सड़क-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ता था.शिवराज सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है.विकास पर्व के दौरान आम लोगों को कई बड़ी सौगात मिलने वाली है.


ये भी पढ़ें


MP News: पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान लूटने वाले गैंग 3 लोग गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र भी बरामद