MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, इन योजानाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 405 करोड़ से ज्यादा के निर्माण और विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा ने शिवराज सिंह पर तंज कसा है.
![MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, इन योजानाओं का करेंगे शिलान्यास CM Shivraj Singh Chouhan will inaugurate and lay foundation stone for works worth 405 crores ANN MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, इन योजानाओं का करेंगे शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/a7d413b1c12edff1f05b23ef8b32d1a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नसरुल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां सीएम शिवराज सिंह 405 करोड़ से ज्यादा के निर्माण और विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे से पहले यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नसरुल्लागंज आने से पहले कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा ने उन पर तंज कसा है.
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से करीब साढ़े ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12 बजे नसरूल्लागंज पहुंचेंगे. यहां सीएम आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह 174.94 करोड़ की लागत से बनी सीप अंबर सिंचाई परियोंजना शिलान्यास, 166 करोड़ की सीहोर कोसमी नसरूल्लागंज रोड, नगर परिषद नसरूल्लागंज विकास कार्य 18.72 करोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्य 14.65 करोड़, इटारसी से छीपानेर मार्ग लोक निर्माण विभाग संभाग बुधनी 16.27 करोड़, प्रधानमंत्री ग्रामीण संड़क योजना अंतर्गत मार्ग 14.6 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे.
8.25 करोड़ के कार्यां का करेंगे लोकार्पण
इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान छात्रावास भवन निर्माण एवं उप तहसील टप्पा कार्यालय 2.31 करोड़ नगर परिषद नसरूल्लागंज निर्माण एवं विकास कार्य 3.12 करोड़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 8.25 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर तीन बजे नसरूल्लागंज से रवाना होंगे और सवा तीन बजे ग्राम मनासा पहुंचेंगे. सीएम चौहान मनासा में कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर शाम साढ़े चार बजे नसरूल्लागंज पहुंचेंगे और 4:35 बजे नसरूल्लागंज से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
तैयारियों का लिया जायजा
वहीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ,एसपी मयंक अवस्थी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था. जहां पर सीएम के आने से पहले ही पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था देखी. साथ में बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा ने सीएम के आने से पहले ही उन पर कटाक्ष करते हुए वीडियो वायरल किया है.
कांग्रेस नेता ने कसा तंज
गोपाल शर्मा ने कहा है कि 17 सालों से मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मूलभूत समस्याओं को तरसता बुधनी फिर नई, नई घोषणाओं का पिटारा खुलते देखेगी. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि क्या नेमावर और शाहगंज की घटनाओं परआदिवासियों को न्याय मिलेगा.? क्या नसरुल्लागंज को मेडिकल कॉलेज मिलेगा..? या फिर सुविधाओ और संसाधनों के लिए ये बुधनी विधानसभा तरसता रहेगा..?
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)