Madhya Pradesh News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 5 नवंबर को केदारनाथ में होंगे. वहीं इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) महाकाल के दरबार में रहकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज उज्जैन दौरे पर रहेंगे. वे महाकालेश्वर मंदिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनेंगे. इसके अलावा वे महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना सहित ही स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे.

 

कलेक्टर ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत महाकालेश्वर मंदिर का परिसर आने वाले समय में 10 गुना ज्यादा विस्तृत हो जाएगा. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत भी महाकालेश्वर मंदिर के आस पास विकास कार्य चल रहे हैं. इनका निरीक्षण भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

 

अधिकारियों ने लिया जायजा

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 2 घंटे तक महाकालेश्वर मंदिर में रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम संतोष टैगोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह, महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ निरीक्षण किया.

 

5 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी 

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ जाएंगे. पीएम मोदी सुबह-सुबह देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे, हालांकि आख़िरी मिनट में मौसम के हिसाब से कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी सम्भावित है. प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर में सुबह 7.30 बजे पूजा करेंगे. पूजा कर लेने के बाद श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. साल 2013 की बाढ़ में विनाश के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है. 

 

ये भी पढ़ें