Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज दोपहर भोपाल के लाल परेड मैदान में प्रदेश के युवाओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो प्रदेश के युवाओं के लिए कई घोषणाएं करने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री एक वीडियो संदेश से दी है. मुख्यमंत्री से युवाओं की यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब प्रदेश में पटवारी भर्ती में हुई कथित गड़बड़ियों का मामला छाया हुआ है. शिवराज सरकार ने इन कथित गड़बड़ियों की जांच एमपी हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जस्टिस को सौंपी है.


मुख्यमंत्री ने क्या घोषणाएं की हैं


शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ''आज अपने उन भांजे और भांजियों के खाते में लैपटॉप के पैसे डालने हैं, जो 12वीं क्लास में 75 फीसदी या उससे अधिक नंबर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि पैसा डालना तो एक बहाना है, मुझे तुमसे मिलने आना है. मैं जब-जब तुम्हें देखता हूं और बात करता हूं, मेरा मन आनंद और प्रसन्नता से भर जाता है. मुझे तुमसे बहुत प्यार है. ''






छात्रों की फीस भरेगी शिवराज सरकार


उन्होंने कहा कि कि प्रदेश में हमने अनेकों योजनाएं अपने प्रतिभाशाली बच्चों के लिए बनाई हैं. उन्होंने कहा कि लैपटॉप तो पढ़ाई के काम आएगा, लेकिन वो मेधावी विद्यार्थी जिनका एडमिशन नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में, जेईईई मेंस के माध्यम से इंजीनीयरिंग कॉलेज में या क्लैट के माध्यम से लॉ कॉलेज में या किसी अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं में होगा, उनकी फीस भरने का फैसला भी हमने किया है. उन्होंने कहा है कि तुम्हारी सफलता में मैं किसी चीज को बाधा नहीं बनने देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि धन के अभाव में प्रदेश का कोई बेटा-बेटी अपने लक्ष्य को पूरा न कर सके, ऐसा मैं नहीं होने दूंगा.तो आइए आज दोपहर 12 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मिलते हैं.


ये भी पढ़ें


MP News: मुख्यमंत्री ने पटवारी भर्ती में गड़बड़ियों की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज को सौंपी, जांच पूरी होने तक नहीं होगा यह काम