MP News: इंदौर के कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, इन अधिकारियों को बुलाया बैठक में
MP News: मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी आदर्श कटियार, पीएस मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी भोपाल से जुड़ेंगे.
![MP News: इंदौर के कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, इन अधिकारियों को बुलाया बैठक में CM Shivraj Singh Chouhan will review law and order of Indore in a Meeting Madhya Pradesh MP News: इंदौर के कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, इन अधिकारियों को बुलाया बैठक में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/fbaf420a85c7db7ef99bc14530a552501688013645469584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को इंदौर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए एक बैठक बुलाई है. यह बैठक भोपाल के मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10 बजे से शुरू होगी. बैठक में प्रदेश और इंदौर के प्रमुख अधिकारियों को बुलाया गया है.
बैठक में कौन-कौन शामिल होगा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी आदर्श कटियार, पीएस मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी भोपाल से जुड़ेंगे. इंदौर से इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कमिश्नर अमित शर्मा, कलेक्टर इलैयाराजा टी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)