MP News: छात्रों को साइकिल का पैसा आज भेजेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, इतने विद्यार्थियों के बैंक खाते में डालेंगे पैसा
Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज गुरुवार को भोपाल के भेल में 81 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमि-पूजन करेंगे.
![MP News: छात्रों को साइकिल का पैसा आज भेजेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, इतने विद्यार्थियों के बैंक खाते में डालेंगे पैसा CM Shivraj Singh Chouhan will send bicycle amount to students Bank Account today in Bhopal MP News: छात्रों को साइकिल का पैसा आज भेजेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, इतने विद्यार्थियों के बैंक खाते में डालेंगे पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/cf5f54d60a7ba07117d5b7172c154bed1692013694562584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News in Hindi: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छात्रों को साइकिल की राशि वितरित करेंगे. मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 6 और 9 के उन छात्र-छात्राओं को साइकिल देती है, जो पढ़ने के लिए अपने गांव से दूसरे गांव में जाते हैं. वहीं प्रदेश के टॉपर स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाती है, ताकि उन्हें हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज आने-जाने में सुविधा हो. स्कूटी की राषि का वितरण 23 अगस्त को होगा. इस साल प्रदेश के चार लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं को यह राशि दी जानी है.
किस कक्षा के छात्रों को मिलेगा साइकिल के लिए पैसा
मुख्यमंत्री शिवराज गुरुवार को भोपाल के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत राशि से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमि-पूजन करेंगे. इसी अवसर पर वो साइकिल खरीदने के लिए छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 207 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण भी करेंगे. साइकिल खरीदने के लिए इस साल प्रदेश के चार लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं को यह राशि अंतरित की जाएगी. इसके लिए लाभार्थी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों की केवाईसी कर ली गई है.
शिवराज सरकार 23 अगस्त को देगी स्कूटी का पैसा
साइकिल वितरण योजना 2004-05 से चल रही है. इस योजना के तहत गांव के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 6 और 9 में अध्ययनरत उन छात्र-छात्राओं को राशि दी जाती है, जिनके गांव में शासकीय माध्यमिक/हाईस्कूल संचालित नहीं है. उनको पढ़ाई करने के लिए दूसरे गांव या शहर जाना पड़ता है. इस साल चार लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं के खातों में साइकिल खरीदने के लिए 207 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी. सरकार प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में 4500 रुपये डालेगी. वहीं 23 अगस्त को सरकार की तरफ से स्कूल में टॉपर छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 90 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)