MP News: भारत में 74 साल बाद चीतों की वापसी हो रही है. चीतों को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है .मध्य प्रदेश के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को चीते आ रहे हैं. जिनको बाड़े से बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पार्क में छोड़ेंगे. 8 चीते नामीबिया से लाए जा रहे है. चीतों की देखरेख के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहा है. चीतों के लिए कूनो पार्क में सबसे अलग 5 वर्ग किलोमीटर बाड़ा अलग से बनाया है. जहां पर चीते भ्रमण करेंगे और सभी चीतों पर निगरानी भी की जाऐगी.


साउथ अफ्रीका सरकार की रहेगी नजर
चीतों की निगरानी के लिए विशेष कर साउथ अफ्रीका की सरकार और वन्यजीव की विशेषज्ञ की भी पल पल नजर रहेगी. वहीं हर चीते के गले में एक सेटेलाइट कॉलर आईडी होगी. जो कि निगरानी के लिए मदद करेगी. कूनो पार्क के आसपास के गांवों के मवेशियों का टीकाकरण करवा दिया गया है. क्योंकि किसी में कोई भी संक्रमण ना फैले. इस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मवेशियों को टीकाकरण लगवा दिया.


Jabalpur News: जबलपुर यूरिया घोटाले में हुई दो गिरफ्तारी, सीएम ने कहा- किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को


निगरानी के लिए बनाई गई अलग टीम
वहीं चीतों के गले में एक विशेष सेटेलाइट कॉलर आईडी होगी. जिससे चीतों की सुरक्षा करने में प्रशासन को मदद मिलेगी. जेएस चौहान जीसीएफ वन विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में चीते आने की सभी को खुशी है. साथ ही साउथ अफ्रीका से आने वाले इन चीतों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. एक विशेष टीम गठित की गई है जो सिर्फ चीतों पर और बाड़े की निगरानी करेगी. वहीं पार्क में करीब 70 तेंदुए और 80 से ज्यादा लगड़बग्घा है. यह दोनों ही वन जीव खतरनाक होते हैं. आने वाले चीतों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 10 तेंदुए और 10 लकड़बग्घा के गले में भी रेडियो कॉलर आईडी लगाई है. इस कॉलर आईडी से यह पता लगाया जाएगा कि चीतों के प्रति इन वन्यजीवों का क्या रवैया है.


जन्मदिन के दिन पीएम आएंगे कूनो
वहीं रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो पार्क में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करेंगे. इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष बैठक कर समीक्षा करेंगे. अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी चीता प्रतिस्थापना के लिए कूनो राष्ट्रीय उद्यान आ रहे है.


MP News: मध्य प्रदेश में 6 महीने के भीतर होगी एक हजार इंजीनियरों की भर्ती, जाने क्या है प्लान