Madhya Pradesh News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) वाले बयान पर हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इसे लेकर कांग्रेस की आलोचना की है. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल भी पूछा है. आज राजधानी भोपाल (Bhopal) में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जवाब मांगता हूं कि ये कैसी यात्रा है? टुकड़े-टुकड़े गैंग आपके साथ चल रहे हैं, सेना का मनोबल गिराया जा रहा है और राहुल गांधी भी सवाल उठा रहे हैं कि सेना कमजोर होगी..ये देशभक्ति नहीं है.
कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तान का-सीएम
सीएम ने कहा, राहुल गांधी के साथ दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा में साथ चल रहे हैं और दिग्विजय जी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं..इससे वो दिखा रहे हैं कि वो पाकिस्तान के साथ खड़े हैं. सीएम ने आगे कहा, कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तान का हैं. कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है. कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व तो कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं. राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलते हुए दिग्विजय सिंह जी फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं. वे हमारी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं.
क्या कहा था सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय ने
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था. इससे नया विवाद शुरू हो गया है. इसे लेकर बीजेपी उनपर हमलावर है. दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा था कि सरकार ने इसका कोई प्रमाण नहीं दिया है और सरकार झूठ के पुलिंद पर ही चल रही है. जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं और उन्होंने इतने लोगों को मारा है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. केंद्र झूठ के सहारे शासन कर रहा है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह देश हम सभी का है."
MP News: स्कूलों में अब बच्चे पढ़ेंगे गीता और रामायण का पाठ, CM शिवराज ने किया ऐलान