CM Shivraj Birthday: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 63 वर्ष के हो गए हैं. इस खास मौके पर प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मल्हारगंज स्थित मंदिर परिसर में यज्ञ हवन का आयोजन किया और सीएम की लंबी आयु की कामना की. इस दौरान इंदौर विधान सभा से पूर्व विधायक सुदर्शन ने कहा, 'पिछले कई वर्षों से निरन्तर शिवराज सिंह चौहान के सानिध्य में कई विकास कार्य प्रदेश में हुए हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि इसी के चलते कई कीर्तिमान भी हासिल हुए हैं. ऐसा आगे भी होता रहे इसी उद्देश्य से आज उनके जन्म उत्सव पर यहां पर यज्ञ हवन कर उनकी लंबी आयु की कामना की गई है. साथ ही प्रदेश में खुशहाली और शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है.
2 साल बाद मन रहा है सीएम शिवराज का जन्मदिन
बताते चलें कि 2 वर्षों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण कार्यकर्ता उनका जन्मदिन नहीं मना पाए थे. लेकिन इस बार तमाम बड़े नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. इंदौर के हर एक विधानसभा में सीएम के जन्मदिन की धूम है. साथ ही प्रदेश में विकास कैसे हो इसको लेकर भी उनके जन्मदिन पर चिंतन किया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद से लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, गरीबों को मुफ्त में राशन जैसी तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन्हीं सब बातों और प्रदेश सरकार के कामों को जनता तक घर-घर पहुंचाने का काम बीजेपी एक संकल्प दिवस के तौर पर भी आज बना रही है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश में इन बच्चों को मिलेगा लकी ड्रॉ के जरिए पुरस्कार, जानिए पूरी खबर