Jabalpur News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)  के तहत प्रदेश के किसानों (Farmers) को शनिवार को फसल क्षति दावा राशि वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान शनिवार, 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड, कोठी बाजार, बैतूल में सिंगल क्लिक से खाते में राशि का अंतरण करेंगे. इस दौरान खरीफ 2020 और रबी 2020-21 के 49 लाख क्षतिपूर्ति के दावों का भुगतान किया जाएगा. किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित रहेंगे. 


11:30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान बैतूल में जिला स्तरीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीडी एमपी, क्षेत्रीय चैनल, आकाशवाणी के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और कृषि विभाग के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किया जाएगा. इधर जबलपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल क्षति दावा राशि वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में सुबह 11.30 बजे से किया जायेगा. सीएम आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल 49 लाख किसानों में 7600 करोड़ रुपये सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे. सीएम के इस सहायता राशि से किसानों को काफी आराम होगा.


उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एस.के. निगम के अनुसार पनागर विधायक सुशील कुमार तिवारी इंदु के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतीक के तौर पर जिले के पांच किसानों को फसल क्षति दावा राशि के भुगतान के प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे. इस अवसर पर बैतूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा.


 यह भी पढ़ें:


Indore: ‘गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है’, पुलिस ने बदमाश की निकाली जुलूस, लोगों के सामने मंगवाई माफी


MP: स्वास्थ्य कर्मचारियों को 24x7 मोबाइल ऑन रखने के फरमान को चंद घंटे में लेना पड़ा वापस, जानें वजह?