Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर नगर निकाय चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वह उज्जैन (Ujjain) की गलियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए वोट मांगेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान हर बार नगरी निकाय चुनाव में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद ही बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सड़कों पर निकलते हैं.
सीएम शिवराज लेंगे महाकाल का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे. भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद वह रैली के रूप में महाकाल घाटी, पटनी बाजार, सती गेट, नई सड़क होते हुए शहीद पार्क पर पहुंचेंगे. जहां पर विशाल रैली आम सभा में परिवर्तित हो जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि बीजेपी के सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के समर्थन में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जनता से वोट की अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है. हालांकि कांग्रेस की ओर से भी बड़े नेताओं का कार्यक्रम बन रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने बताया कि उज्जैन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक जल्द ही जनता के बीच कांग्रेस को विजय बनाने की अपील करते हुए दिखाई देंगे.
दोनों विधानसभा को कवर करेंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन उत्तर और दक्षिण दोनों विधानसभा में प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. महाकालेश्वर मंदिर से लेकर नई सड़क तक पुराने शहर की सड़कों पर मुख्यमंत्री रैली निकालेंगे जबकि नए शहर में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके पीछे बीजेपी नेताओं का यह उद्देश्य है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को उज्जैन उत्तर और दक्षिण दोनों विधानसभा में कवर कर पार्टी को लाभ पहुंचा सकें.
यह भी पढ़ें:
MP Local Body Election: दिग्विजय सिंह का आरोप- 'बीजेपी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को दिया टिकट'