CM Mohan Yadav Government: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 100 दिन के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव हुए और अब 200 दिन पूरे होने के बाद उपचुनाव का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री को अपने हर 100 दिन के कार्यकाल के बाद परीक्षा देनी पड़ रही है. लोकसभा चुनाव की परीक्षा में तो वे पास हो गए मगर अभी उपचुनाव की परीक्षा बाकी है. हालांकि सीएम यादन ने कहा है कि चुनाव होते ही जीतने के लिए हैं.


200 दिन का कार्यकाल पर उपचुनाव
बता दें कि दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली थी. उनके 100 दिन के कार्यकाल के बाद ही लोकसभा चुनाव आ गए. लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सभी 29 सीटों पर कब्जा कर लिया. अब सीएम मोहन यादव का 200 दिन का कार्यकाल हो रहा है.


उनके 200 दिन के कार्यकाल के बाद अमरवाड़ा का उपचुनाव आ गया है. छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह ने इस्तीफा दिया था जिस वजह से वहां चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए कमलेश प्रताप शाह को ही पार्टी ने टिकट दिया गया है. 


वहीं कांग्रेस का प्रत्याशी अभी फाइनल नहीं है. अमरवाड़ा के उपचुनाव को लेकर सीएम यादव ने कहा है कि बीजेपी के लिए चुनाव होता ही जीतने के लिए है, जिस प्रकार प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है, इस तरह अमरवाड़ा के उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ही जीत हासिल करेगी.


‘कांग्रेस की परंपरागत सीट है अमरवाड़ा’
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक अभी चुनाव शुरू भी नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हार जीत का फैसला कर दिया है. चुनाव में इतनी जल्दबाजी अच्छी नहीं है. कांग्रेस अपने पर्यवेक्षकों के माध्यम से मजबूत दावेदार को मैदान में उतरने वाली है. चुनाव का फैसला 13 जुलाई को आएगा, तब तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. अमरवाड़ा कांग्रेस की परंपरागत सीट है और लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे.


यह भी पढ़ें: एमपी के नर्सिंग कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, HC के आदेश पर दोबारा होगी जांच, जानें पूरा मामला