(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CNG PRICE HIKE: पांच महीने 19 फीसदी बढ़े सीएनजी के दाम, ऑटो रिक्शा यात्रियों की जेब हो रही ढीली
Bhopal: भोपाल में सीएनजी के दामों में वृद्धि का असर सीधे-सीधे ऑटो रिक्शा यात्रियों पर पड़ रहा है. चालक यात्रियों से दोगुना किराया वसूल रहे हैं.
Bhopal News: राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. शहर में पेट्रोल 118.14 तो डीजल 101.16 रुपए लीटर बेचा जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोग अपनी गाड़ियों में सीएमजी की इस्तेमाल करने लगे थे, लेकिन अब सस्ती समझी जाने वाली सीएनजी के दाम भी रॉकेट की तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 5 महीनों में सीएनजी के दाम 70 रुपए से 80 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इससे सीएनजी ग्राहकों पर दोहरी मार पड़ रही है, क्योंकि सस्ती सीएनजी और ज्यादा एवरेज के कारण 35 से 55 हजार रुपए खर्च कर सीएनजी किट लगवाई थी, लेकिन अब रेट बढ़ने से सीएनजी किट का खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.
ऑटो रिक्शा यात्रियों पर भी पड़ रही महंगी सीएनजी की मार
ज्यादातर ऑटो रिक्शा सीएनजी से ही चलते हैं. सीएजी के दाम बढ़ने से ऑटो रिक्शा चालकों ने भी किराया बढ़ा दिया है. अब इसकी सीधी मार उस जनता पर पड़ेगी जो ज्यादातर ऑटो रिक्शा की सवारी करती है. सीएनजी किट लगे ऑटो अब यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. सीएनजी की वजह से ऑटो का जो किराया 40 फीसदी तक कम हुआ करता था, अब वह बढ़कर वापिस पुरानी स्थिति में पहुंच गया है.
उदाहरण के तौर पर दो महीने पहले भोपाल रेलवे स्टेशन से अरेरा कॉलोनी तक का किराया 150 से 200 रुपए होता था, लेकिन अब इसके लिए ऑटो चालक 250 से 300 रुपए वसूल रहे हैं. यात्रियों की समस्या ये है कि बढ़ते किराए को लेकर वह कहीं शिकायत भी नहीं कर सकते हैं. बता दें कि शहर में 2500 सीएनजी ऑटो, 6500 सीएनजी मोटर कार हैं.
यह भी पढ़ें: