MP News: मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) में रणजी ट्रॉफी के लिए टीम चयन पर विवाद खड़ा हो गया है. कहा जा रहा है कि चयनकर्ताओं की जानकारी के बगैर संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया. अब इसे लेकर चयनकर्ताओं ने आपत्ति जताई है. हालांकि एमपीसीए के सचिव ने कहा है कि यह कोई अंतिम चयन नहीं. उन्होंने चयनकर्ताओं को टीम के कोच ये चर्चा करने का अनुरोध किया है.


संभाग स्तर पर न खेलने वाला भी टीम में


किसी टीम को चुनने का काम चयनकर्ताओं का होता है, लेकिन एमपी की रणजी टीम के तैयारी शिविर के लिए चयनकर्ताओं को ही नजरअंदाज कर टीम चुन ली गई. खिलाड़ियों को कैम्प के लिए बुलवा भी लिया गया है. इस सबके पीछे कोच चंद्रकांत पाटिल की भूमिका पर सवाल उठ रहा है. कहा जा रहा है कि पृथ्वी तोमर, रमीज खान, हिमांशु मंत्री के नामों पर चयन समिति के सदस्यों को आपत्ति है. इनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. वहीं पुनीत दाते के संभागीय मैचों में नहीं खेलने के बावजूद चयनित होने पर सभी को आश्चर्य हो रहा है. 


चयन समिति के प्रमुख अमिताभ विजयवर्गीय ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार किया है. वहीं एमपीसीए के सचिव संजीव राव ने मीडिया से कहा, "इसकी जानकारी मिली है, लेकिन इसे आपत्ति नहीं कह सकते. मैंने उनसे कहा है कि आप कोच से चर्चा कर लें. खिलाड़ियों का चयन कोच ने किया है."


बंगलुरु में खेला जाना है रणजी ट्राफी का क्वार्टर फाइनल


उन्होंने कहा कि यह अंतिम चयन नहीं है. प्रदेश के कई खिलाड़ी आइपीएल खेलने गए हैं. उनकी जगह अंडर-25 टीम के खिलाड़ियों को कोच ने अपने हिसाब से शामिल किया है. यदि आइपीएल में खिलाड़ी नहीं जाते तो वही टीम होती. यह बदलाव चयनकर्ताओं की जानकारी में है. इसके बाद जो टीम बेंगलुरु में रणजी ट्राफी मैच खेलने जाएगी, उसका चयन चयन समिति ही करेगी.


यहां बता दें कि मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्राफी के नाक आउट दौर में प्रवेश किया है. छह जून से बंगलुरु में होने वाले क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना पंजाब से होना है. टीम की तैयारी के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम में शिविर लगाया जा रहा है. इसके लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया और उन्हें नौ मई तक उपस्थित होने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें


Mp Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक नरमी दिखाएगा सूर्य, जानिए क्या है मौसम में आए इस बदलाव की वजह


PM ModiUjjain Visit : प्रधानमंत्री की उज्जैन यात्रा की तारीख तो अभी तय नहीं, महाकाल कॉरिडोर की सुरक्षा बढ़ाई गई, इस तरह मिल रहा है प्रवेश