Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक कोचिंग क्लास संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कोचिंग क्लास संचालक पर बलात्कार समेत कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए है. आरोपी अंग्रेजी सीखने के नाम पर महिलाओं को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लेता था इसके बाद वह उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था कुछ महिलाओं से आरोपी ने रुपयों की भी वसूली की थी. 


इश्क का झांसा देकर बनाई अश्लील वीडियो


रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि डीडी नगर थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि रतलाम के 80 फीट रोड पर "द विजन कोचिंग सेंटर" चलाने वाले संजय पोरवाल नाम के शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए संजय पोरवाल को हिरासत में लिया. जब उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच की गई तो उसमें से कई अश्लील वीडियो जब्त किए गए.


पुलिस ने पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और अन्य उपकरण भी जब्त किए है. यह आरोपी पिछले 10 सालों में 12 से ज्यादा महिलाओं के साथ इश्क का झांसा देकर अश्लील वीडियो बना चुका है. आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. 


लैपटॉप के छिपे कैमरे से बनता था वीडियो
आरोपी ने रेप करने के साथ-साथ महिलाओं के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. इसके लिए उसने हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया था. उसके लैपटॉप में जब गाने चलते थे उस समय वीडियो रिकॉर्ड भी होता था. आरोपी संजय पोरवाल ने महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे रुपये भी वसूल किए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और भी शिकायत सामने आ सकती हैं.


आरोपी को कोचिंग सेंटर पर ले गई पुलिस
पुलिस ने आरोपी संजय पोरवाल को 80 फीट स्थित कोचिंग क्लास पर ले जाकर पूछताछ की और घटनास्थल की तस्दीक भी की. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाओं को शादी का झांसा देता था और उनके साथ शारीरिक शोषण करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी ने सैकड़ो की संख्या में अश्लील क्लिपिंग अपने मोबाइल और लैपटॉप में सुरक्षित रख रखी थी.


यह भी पढ़ें: लिखी बातें ना कभी पूरी हो पाएंगी और ना....', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज