मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम लगातार कड़ाके की ठंड (Severe Cold) का प्रकोप बना हुआ है. प्रदेश के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के लिए आज कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज तो कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.प्रदेश में सोमवार को सबसे कम तामपान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  


किस जिले में कैसा रहा मौसम


मौसम विभाग के सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिलों में मध्यम से हल्का कोहरा रहा. वहीं श्योपुर, निवाड़ी, छतरपुर, दतिया, नीमच और रीवा जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहा. वही छतरपुर, रीवा, और उमरिया जिलों में पाला पड़ा. वहीं छतरपुर, रीवा, उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, दतिया और बैतुल जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा. 


मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से विशेष तौर पर कम, उज्जैन और इंदौर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और प्रदेश के अन्य संभागों में सामान्य से काफी कम रहे. प्रदेश में सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस उमरिया में दर्ज किया गया. 


किस किस जिले में चलेगी शीतलहर


मौसम विभाग ने ग्वालियर और दतिया जिले में बहुत घना कोहरा, वहीं चंबल संभाह के छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा और दतिया, भिंड, मुरैना, उमरिया और छतरपुर जिले में पाला पड़ने का ऑरेंज अलर्ट किया है. इसके अलावा चंबल संभाग, रीवा, सतना, जबलपुर, बालाघाट, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिले में शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


वहीं अगर तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो राजधानी भोपाल का तापमान आठ से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाले इंदौर का तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबलपुर का तापमान छह से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ग्वालियर का न्यूनतम तापमान पांच से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. वहीं सतना का न्यूनतम तापमान सात से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today in MP: एमपी में पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट, जानें- आज भोपाल, जबलपुर समेत प्रमुख शहरों में क्या है रेट