सीहोर टाउन हाल की लाइब्रेरी में जिले के छात्र छात्राओं के लिए एमपीपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है. इस दौरान कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने टाउन हॉल पहुंचकर कोचिंग के छात्र-छात्राओं से चर्चा की एवं बेहतर परिणाम के लिए उन्हें जरूरी टिप्स भी दिए.


उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह मायने नहीं रखता कि आप कितने घंटे पढते है, बल्कि  मायने यह रखता है कि जो भी पढे पूरी तरह ईमानदारी से पढें. उन्होंने कहा कि टेस्ट पेपर का विश्लेषण बहुत ज्यादा जरूरी है. कमजोरी को मजबूती में बदलने के लिए सिलेबस के अनुसार पढें. ज्यादा से ज्यादा करंट के मुद्दों पर विचार करें, जो सिलेबस से संबंधित है.


कलेक्टर ने सफलता का बताया मंत्र


कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी सफलता भी लगातार टेस्ट पेपर में शामिल होने और टेस्ट पेपर में पूछे गए सवालों पर मंथन का परिणाम रहा है. उन्होंने कहा लिखने पर अधिक फोकस करें, अच्छे से तैयारी करें.




नियमित रिवीजन करें


कलेक्टर  चन्द्रमोहन ठाकुर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि क्षमता परखने के लिए नियमित टेस्ट में भागीदारी जरूरी है. टेस्ट पर आत्मचिंतन से कमजोरियों का पता चलता है. इन कमजोरियों को दूर करने के लिए नियमित रिवीजन करते रहे, इससे एफिशिएंशी बढ जाएगी और यही क्षमता निश्चित सफलता दिलाएगी. बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के संचालक परीक्षित भारती के सहयोग से संचालित की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Sehore News: सीहोर में आबकारी विभाग की छापेमारी, 10 जगहों से कई लीटर कच्ची शराब जब्त


Ballia News: ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- नेताओं को नागपुर में मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग