MP में बवाल! दो समुदाय आपस में भिड़े, पत्थरबाजी के बाद चलीं गोलियां, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
MP News: मुरैना के इस्लामपुरा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसक घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
Communal Tension In Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) के इस्लामपुरा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच बीते दिन हुए विवाद देर रात बलवा, पथराव और गोलीबारी के रूप में सामने आई. देर शाम लगभग आधा घंटे तक ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी और पथराव से क्षेत्र में भय का माहौल है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. मुरैना पुलिस घटना के कारणों की जांच के साथ बलबाइयों की धड़ पकड़ में जुटी है.
दरअसल, शुक्रवार को मुरैना सिटी कोतवाली क्षेत्र के इस्लामपुरा में सुबह अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की मारपीट 1 दर्जन से अधिक युवकों ने कर दी थी. इसे लेकर दोनों समुदाय में देर शाम तक छुटपुट विवाद होता रहा. अंधेरा होने के बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का असफल प्रयास किया. दूसरे पक्ष ने पथराव कर गलियों को ईंट पत्थर से भर दिया.
दंगाइयों की पहचान में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही अधिकारियों सहित भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों के जवान मौके पर तैनात कर दिए गए. क्षेत्र की सड़कों से पुलिस ने चले हुए कारतूस पर बरामद किए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस पहले स्थिति को नियंत्रण में लिया. उसके बाद पुलिस दंगाइयों की पहचान करने में जुटी है. मोरेना पुसिल ने कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे बलवाइयों की पहचान कराई जा रही है.
गलियों पत्थर और ईंटों का अंबार
ताजा अपडेट के मुताबिक घरों की छतों से महिला-पुरुषों ने फायरिंग कर रहे लोगों पर जमकर पथराव किया. फायरिंग और पथराव का क्रम काफी देर तक चला. हिंसक घटना की वजह से गली में बड़े-बड़े पत्थर, ईंट और जहां-तहां कारतूस बिखरे पड़ें हैं. घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी अतुल सिंह, कोतवाली, स्टेशन रोड व सिविल लाइन थाने की टीमों को लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस को स्थानीय लोगों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं, जिनमें पथराव व फायरिंग करते हुए हिंसक भीड़ दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: बीजेपी की महिला नेता से बदला लेने के लिए बनाई थी फर्जी प्रोफाइल, श्मशान में यह करते हुए पकड़ा गया