Complaint Against Randeep Surjewala: बीजेपी को वोट देने को 'राक्षस' बताने वाले रणदीप सुरजेवाला के बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है. इस मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है. परिवाद में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ धारा 290, 504, 505, 506, 153ए के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है.


हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था, 'जो बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.' अब यह बयान देना सुरजेवाला को महंगा पड़ गया. इंदौर की जिला अदालत में इस बयान को लेकर रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. कोर्ट ने इस पूरे मामले पर 15 सितंबर तक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.


बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी ने दायर किया परिवाद
दरअसल, लोक सभा चुनाव 2024 को अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव तैयारी में जुटी हैं. इसी बीच हरियाणा के कैथल में कांग्रेस का जन आक्रोश प्रदर्शन हुआ, जिसमें मंच के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि, 'जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं.'


इस बयान के बाद इंदौर के प्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी के गोविंद सिंह बैंस ने जिला अदालत में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एक परिवाद दायर किया है जिसमें कोर्ट ने 15 सितंबर तक पुलिस से प्रतिवेदन मांगा है.


हरियाणा बीजेपी नेताओं ने किया था पलटवार
रणदीप सुरजेवाला के बयान पर ओपी धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा था, 'शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ. जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है. मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है.'


यह भी पढ़ें: MP News: पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस वजह से कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा को कहा- 'धन्यवाद', वायरल हुआ वीडियो