MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा राजनीति का अखाड़ा बन गई. शुक्रवार (19 जनवरी) को परासिया ब्लॉक के झुर्रे में आयोजित कार्यक्रम में परासिया से कांग्रेस (Congress) विधायक सोहन वाल्मिक और बीजेपी (BJP) जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू मंच पर ही भिड़ गए. दोनों के बीच माइक पर ही तीखी नोकझोंक हुई. इसी बीच मंच पर मौजूद जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी ने बीजेपी अध्यक्ष के माइक का स्टैंड छीनकर फेंक दिया.


इस दौरान धक्का-मुक्की और बीच बचाव के दौरान जनपद अध्यक्ष मंच से गिर गईं. इसके बाद उन्होंने मंच की ओर निशाना साधते हुए जूता फेंका. विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. रावनवाड़ा पुलिस ने उद्यानिकी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की शिकायत पर विधायक सोहन वाल्मिक, जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी और कृपाल शाह मर्सकोले के खिलाफ शासकीय काम में बाधा का मामला दर्ज किया है.


बीजेपी जिला अध्यक्ष दे रहे थे भाषण
वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा के मंच पर विधायक-बीजेपी अध्यक्ष के बीच बहस के तीखी होने, आरोप-प्रत्यारोप और धक्का-मुक्की की नौबत आने पर वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी बीच बचाव में उतरे. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई. दोनों पक्ष आरोप प्रत्यारोप के साथ नारेबाजी करने लगे. बाद में कार्यक्रम के प्रभारी उद्यानिकी अधिकारी ने रावनवाड़ा पुलिस चौकी में एक पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दरअसल, संकल्प यात्रा के शासकीय कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भाषण दे रहे थे.


कांग्रेस एमएलए ने लगाया ये आरोप
उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो विधायक सोहन वाल्मिक ने उन्हें यह कहते हुए टोका कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. आप हमारी पार्टी पर आरोप न लगाएं. परासिया के कांग्रेस से एमएलए सोहन लाल वाल्मिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू मंच से सरकार की योजनाओं के विषय में बात करने के बजाए कांग्रेस को भला बुरा कहने लगे. हमारी जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी ने जब इस बात का विरोध किया तो बीजेपी जिला अध्यक्ष ने उन्हें अपशब्द कहा. इस पर हमने कड़ा विरोध दर्ज कराया.


उधर,बीजेपी जिला विवेक बंटी साहू ने कहा, 'मैं विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भाषण दे रहा था. कांग्रेस के एमएलए सोहन लाल वाल्मिक को सहन नहीं हुआ. उन्होंने सरकारी कार्यक्रम में व्यवधान डाला. एमएलए ने हमला करने की कोशिश की और जनता को भगाने का काम किया.'


ये भी पढें-Madhya Pradesh: आज से शुरू होगा बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम, शिवराज सरकार में हुई थी शुरुआत