(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: कांग्रेस ने आगामी हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने का किया ऐलान, बीजेपी ने बताया पाखंड
MP News: कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने आगामी हिंदू त्योहारों-रामनवमी (Ram Navami) और हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को सार्वजनिक रूप से मनाने का फैसला किया है.
MP News: कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई ने आगामी हिंदू त्योहारों-रामनवमी (Ram Navami) और हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को सार्वजनिक रूप से मनाने का फैसला किया है और कैडर को बड़ी सभाओं के साथ धार्मिक कार्यक्रम (religious program) आयोजित करने के लिए कहा गया है, इसकी घोषणा रविवार को की गई. 16 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर कांग्रेस राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 'सुंदरकांड' (राम चरित्र मानस का एक हिस्सा) और 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने की योजना बना रही है.
कार्यकर्ताओं को दिया यह निर्देश
पार्टी कार्यालय ने रविवार को नाथ की ओर से एक पत्र जारी कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्रमश: 10 अप्रैल और 16 अप्रैल को रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन दोनों शुभ धार्मिक त्योहारों पर भगवान राम कथा का पाठ, रामलीला के कार्यक्रम और भगवान राम की पूजा का आयोजन किया जाना चाहिए. इसके अलावा हनुमान जयंती पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाना चाहिए.
मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए अब बनेगा एमपी पुलिस चयन बोर्ड, व्यापम से छिन सकती है जिम्मेदारी, जानें पूरी खबर
बीजेपी ने बताया पाखंड
संगठन ने कहा कि कमलनाथ रामनवमी पर एक संदेश जारी करेंगे और अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे. कांग्रेस के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने इसे 'पाखंड' करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, "जिन लोगों ने भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक माना और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, वे अब राजनीतिक लाभ के प्रयास के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. लोग उनके पाखंड को जानते हैं और उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता है."
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप
इस पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव मीडिया के.के. मिश्रा ने बीजेपी को राम और हनुमान के नाम पर राजनीति न करने की सलाह देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पूजा-पाठ करने का अधिकार है. उन्होंने कहा, बीजेपी अपने राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक उत्सव मनाती है. एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में, इसे इस तरह का बयान देने से पहले दो बार सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें-