Madhya Pradesh News: एआईसीसी (All India Congress Committee) द्वारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अंततः बहुप्रतीक्षित शहर कांग्रेस (Congress) अध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप देते हुए गुरूवार शाम सूची जारी कर दी गई. चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ी नियुक्तियां की गईं. एआईसीसी के निर्देश पर मध्य प्रदेश में चार महासचिव बनाए गए हैं. 


इनमें मनोज भारतकर, अरविंद बागड़ी, विशाल अग्निहोत्री और कैलाश मिश्रा को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है. ये नियुक्तियां लंबे समय से अटकी थीं. इसके साथ ही  चार जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है, जिनमें भोपाल (Bhopal) में मोनू सक्सेना को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मोनू सक्सेना दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के काफी करीबी माने जाते हैं. वहीं खंडवा ग्रामीण में अजय ओझा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. 


खंडवा शहर में मनीष मिश्रा जिलाध्यक्ष
इसके साथ ही खंडवा शहर में मनीष मिश्रा जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. इधर सबसे ज्यादा विवादित इंदौर शहर में विनय बाकलीवाल और अरविंद बागड़ी को दरकिनार करते हुए सुरजीत सिंह चड्ढा इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने में सफल रहे. सुरजीत सिंह चढ्ढा भी दिग्विजय सिंह खेमे से अध्यक्ष बनाए गए हैं. बता मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. 


कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने संभाला है मोर्चा
प्रदेश के पूर्व सीएम पीसीसी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है. पार्टी का ध्यान फिलहाल उन 50 सीटों पर हैं, जिस पर 2018 के विधानसभा चुनाव में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था. दिग्विजय सिंह लगातार इन सीटों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही वो  कार्यकर्ताओं को भी एकजूट कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं. 


MP News: एमपी में ऑनलाइन होगा DAVV में पीएचडी एंट्रेस एग्जाम, जानें आवेदन और एग्जाम शेड्यूल की पूरी डिटेल