'नीतीश कुमार ने शिवराज सिंह चौहान से नहीं मिलाया हाथ', कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर क्या कहा?
NDA Parliamentray Party Meet: नीतीश कुमार और शिवराज सिंह चौहान की एनडीए की संसदीय दल की बैठक में मुलाकात हुई. लेकिन इस मुलाकात में ऐसा कुछ हुआ जिसको लेकर कांग्रेस सवाल कर रही है.
!['नीतीश कुमार ने शिवराज सिंह चौहान से नहीं मिलाया हाथ', कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर क्या कहा? congress asked as why Nitish kumar did not shake hand with shivraj singh chouhan during nda meet 'नीतीश कुमार ने शिवराज सिंह चौहान से नहीं मिलाया हाथ', कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/306901897fafae6d1f591b180cb4afc51717762723324129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: दिल्ली में आज (7 जून) पुराने संसद भवन में एनडीए के घटक दलों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संसदीय दल का नेता चुना गया. इस बैठक में घटक दलों के अध्यक्ष के अलावा नवनिर्वाचित सांसद और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम एवं अन्य बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुलाकात का वीडियो शेयर किया है और बीजेपी को घेरा है.
कांग्रेस ने दावा किया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से हाथ नहीं मिलाया. कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मंच पर बैठे एनडीए के घटक दलों के प्रमुखों से नवनिर्वाचित सांसद और अन्य नेता मिलने के लिए आ रहे हैं. इस बीच शिवराज सिंह चौहान भी मंच की तरफ आते हैं और वह नीतीश कुमार की तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं. इस पर नीतीश कुमार हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं. इसके बाद शिवराज अपनी सीट की तरफ चले जाते हैं.
इस वीडियो क्लिप को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर पूछा है, ''आखिर क्यों नीतीश कुमार ने शिवराज सिंह चौहान से हाथ तक नहीं मिलाया?''
आखिर क्यों नीतीश कुमार ने शिवराज सिंह चौहान से हाथ तक नहीं मिलाया❓ pic.twitter.com/CGbisUu7h3
— MP Congress (@INCMP) June 7, 2024
किंगमेकर बने नीतीश और नायडू
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीट मिली है और वह जरूरी बहुमत से 32 सीट पीछे है. ऐसे में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए की बड़ी सहयोगी के रूप में उभरी है. आज एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने अपने मन की बात कही और कहा कि हम हर तरह से सरकार का सहयोग करेंगे और हमें उम्मीद है कि बिहार के भी सभी काम इस सरकार में हो जाएंगे. जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साथ ही दावा किया कि अगले चुनाव में एनडीए को और सीटें आएंगे.
ये भी पढ़ें - प्रशासनिक स्तर पर होगा बदलाव? सीएम मोहन के निर्देश पर IAS-IPS अधिकारियों की मेरिट लिस्ट तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)