इंदौर: कांग्रेस (Congress) ने पोस्टरों के जरिए महंगाई (Inflation) को लेकर मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) पर तंज कसा है.देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शहर में पोस्टर लगाए हैं. इनपर लिखा है, 'वाह री भाजपा सरकार, टूट पड़ी जनता पर लेकर महंगाई की मार'.ऐसे नारे लिखे होर्डिंग शहर में कई जगह लगाए गए हैं.


कबसे बढ़ रही है महंगाई


देश में 5 राज्ंयो के चुनाव नतीजे आने के बाद डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसका असर सीधे आम जनताकी सीधे जेब पर पड़ा है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर आती दिखाई दे रही है.इंदौर शहर में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर मुख्य चौराहों पर पोस्टर के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया गया है.


Ujjain News: उज्जैन में 'विक्रमोत्सव' का आयोजन कल से, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ, जानिए इस बार क्या है खास


कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है


शहर कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर आग उगलती महंगाई के विरोध और मैं बुलडोजर सरकार के विरोध में होर्डिंग लगाए गए हैं.जिसमे आम आदमी और महिला को बीजेपी सरकार अपने महंगाई के बुलडोजर से दबा रही है.कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि  05 राज्यों के चुनाव तक बीजेपी सरकार की ओर से वोट के लिए महंगाई नहीं बढ़ाई गई. चुनाव खत्म होते ही सरकार जनता पर महंगाई का बुलडोजर लेकर टूट पड़ी है.उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस की टंकी पर 50 रुपये और 25 रुपये प्रति लीटर थोक डीजल पर बढ़ाएं हैं. इसके साथ ही वह रोजाना 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर बढ़ा रही है. आटा 22 रुपये किलो का 32 रुपये किलो हो गया है.


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हर जगह महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है.मगर केंद्र और प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. केवल आम जनता से लूटना और अपने मित्रों की जेब भरना है, इसी के विरोध में शहर भर मै होर्डिंग लगाए गए हैं.


राजगढ़ में पुलिस ने गुंडे-बदमाशों का निकाला जुलूस, बीच सड़क पर करवाई उठक-बैठक, जानिए ऐसा क्यों किया जा रहा है