Congress vs BJP: मध्य प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की 'जय-जयकार' का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.नर्मदापुरम जिले के इटारसी में गोडसे के समर्थन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इसमें मंच से 'गोडसे जिंदाबाद' के नारे लगाए गए.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.अब कांग्रेस (Congress) ने इसके सहारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से सीधा सवाल करते हुए इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस ने पूछा यह सवाल
वायरल वीडियो को ट्वीटर पर साझा करते हुए कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तीखा सवाल किया है.उन्होंने लिखा है,"ये गांधी जी का देश है,ये चाहे जितना गोडसे जिंदाबाद का नारा लगा लें,गांधी जी के सामने झुकना ही पड़ेगा,अंग्रेज भी झुके थे गांधीजी के आगे,गोडसे के वैचारिक वंशजों को भी झुकना ही पड़ता है.@ChouhanShivraj जी बताए क्या इटारसी में लगे गोडसे जिंदाबाद के नारे का वे समर्थन करते है?"
इस मामले में दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पीसी शर्मा के बयान से सहमति जाहिर करते हुए बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है.ट्वीटर पर दिग्विजय सिंह ने लिखा,"पीसी शर्मा जी @pcsharmainc भाजपा शिवराज का राष्ट्रवाद तो केवल मुखौटा भर है.यह सब जो @RSS से आते हैं वे गांधी विरोधी और गोडसे भक्त हैं.इटारसी में गोडसे जिंदाबाद के नारे लगने पर कांग्रेस नेता का सीएम से सवाल,क्या सीएम इसका समर्थन करते हैं."
कहां लगाए गए 'गोडसे जिंदाबाद' के नारे
यहां बता दे कि 'गोडसे जिंदाबाद' के नारे लगाने वाला यह वायरल वीडियो इटारसी के मेहरगांव का है.यहां हिंदू महासभा ने गोडसे की याद में कार्यक्रम रखा था.इसी दौरान महासभा के महासचिव देवेंद्र पांडेय ने 'वीर गोडसे जिंदाबाद' के नारे लगवाए.इसके साथ ही पांडेय ने यह भी कहा कि गोडसे के सच को देश से छुपाया गया है.उस व्यक्ति के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था.
कार्यक्रम में देवेंद्र पांडेय ने यह भी दावा भी किया कि नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी को पिता तुल्य मांगते थे.उन्हें सिर्फ एक लाइन में हत्यारा कह देने से वे हत्यारे नहीं हो जाते.विश्व का कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं हुआ जिसने सजा की अंतिम पंक्ति लिखने के बाद त्याग पत्र दे दिया हो और उसने गोडसे के ऊपर जीवनी लिखी हो.
ये भी पढ़ें