(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा, राहुल गांधी के साथ चल रही है यह मशहूर एक्ट्रेस
MP News: घट्टिया क्षेत्र से होती हुई यात्रा टी ब्रेक के बाद नजरपुर में सुबह करीब 10 बजे लंच और विश्राम के लिए रुकेगी. साढ़े तीन बजे यात्रा दोबारा शुरू होगी. आज यात्रा करीब 21 किमी का सफर तय करेगी.
Ujjain News: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का मध्य प्रदेश में आज नौवां दिन है. 85वें दिन भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन के पास सुरासा से सुबह 6 बजे फ्लैग होस्टिंग के बाद शुरू हुई. यात्रा का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हाथों में गुलाब लिए सड़क किनारे खड़े थे. यात्रा आरडी गार्डी कॉलेज के सामने से आगर मालवा की ओर रवाना हुई. राहुल के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी चल रही हैं. राहुल गांधी ने स्वरा भास्कर से काफी देर तक चलते हुए बातचीत भी की.बुधवार को यात्रा के विश्राम का दिन था.
यह है आज की यात्रा का कार्यक्रम
उज्जैन में स्थित निजी महाविद्यालय में भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि कालीन पड़ाव था सुबह 6:00 बजे प्रार्थना के बाद भारत जोड़ो यात्रा निजी महाविद्यालय से घट्टिया की ओर रवाना हुई. यात्रा टी ब्रेक के बाद नजरपुर में सुबह करीब 10 बजे लंच और विश्राम के लिए रुकेगी. दोपहर साढ़े चीन बजे यात्रा दोबारा शुरू होगी. गुरुवार को यात्रा करीब 21 किमी का सफर तय करेगी. आज यात्रा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल हुए. यात्रा का आज भी पड़ाव उज्जैन जिले ही होगा. शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में प्रवेश करेगी.
स्कूली बच्चों से भी मिले राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा का आगर रोड पर कई स्थानों पर कांग्रेसी नेताओं ने मंच बनाकर स्वागत किया.इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी घट्टिया और घोषणा में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों से भी बातचीत की.कई बच्चे उनकी यात्रा में लगातार शामिल हो रहे हैं.
उज्जैन में एक दिन के विराम के बाद आज फिर भारत जोड़ो यात्रा पूरे जोश और उत्साह से शुरू होगी।#BharatJodoYarta #भारत_जोड़ो_यात्रा pic.twitter.com/uCvSddFTqw
— MP Congress (@INCMP) December 1, 2022
कमलनाथ के बयान पर विवाद
इस बीच इस यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के एक कथित बयान से विवाद पैदा हो गया है. दरअसल कमलनाथ मंगलवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने इंदौर पहुंचे थे. इन दोनों की मुलाकात का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कमलनाथ कह रहे हैं कि हम तो सात दिन से मर रहे हैं. राहुल गांधी ने दो सिद्धांत तय किए हैं कि वे सुबह छह बजे से यात्रा प्रारंभ करेंगे और 24 किलोमीटर चलेंगे. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कमल नाथ ने जो बात कही है,उससे राहुल गांधी का धार्मिक और जनजाति के प्रति पाखंड सामने आ गया है. प्रसारित वीडियो में कमल नाथ कह रहे हैं कि राहुल गांधी सुबह छह बजे से चलते हैं. उन्होंने कहा था कि प्रतिदिन 24 किमी चलूंगा और ये कार्यक्रम में आना चाहिए,तब मैं महाकाल,टंट्या मामा की जन्मस्थली और ओंकारेश्वर जाऊंगा.
ये भी पढ़ें
MP News: चुनाव से पहले CM शिवराज को राहत? मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की रिटायरमेंट डेट बढ़ी