मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 10वां दिन, इन मंदिरों में पूजा-पाठ कर सकते हैं राहुल गांधी
MP Politics: भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार सुबह छह बजे जनाहा गांव से शुरू हुई. यह सुबह 10 बजे टी ब्रेक के लिए आगर जिले के तनोदिया गांव में रुकेगी.इसके बाद यह यात्रा दोपहर बाद साढ़े तीन बजे फिर शुरू होगी.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का शुक्रवार को 10वां दिन है. अपने 86वें दिन यह मध्य प्रदेश के आगर-मालवा (Agar Malwa) जिले में प्रवेश करेगी.भारत जोड़ो यात्रा आगर-मालवा जिले में तीन दिन और दो रात रुक कर जिले में 97 किलोमीटर की यात्रा करेगी.यह इस यात्रा में प्रदेश के किसी जिले में सबसे लंबी यात्रा होगी.मध्य प्रदेश में कुल यात्रा का 25 फीसदी हिस्सा इसी जिले में होगी. आगर-मालवा से यह यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी.
आज की यात्रा का कार्यक्रम
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार सुबह छह बजे जनाहा गांव से शुरू हुई. यात्रा सुबह 10 बजे टी ब्रेक के लिए आगर जिले के तनोदिया गांव में रुकेगी.इसके बाद यह यात्रा दोपहर बाद साढ़े तीन बजे फिर शुरू होगी और शाम साढ़े छह बजे आदक छावनी चौक पहुंचेगी. पदयात्री कासी बरदिया में रात्रि विश्राम करेंगे.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर और नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं. यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले में प्रवेश स्थल से लेकर अंतिम छोर तक फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर लगाकर जगह-जगह स्वागत की तैयारी की है.यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन भी तैयार है. यात्रा की सुरक्षा के लिए करीब दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप
गुरुवार को कांग्रेस की इस पदयात्रा में फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शामिल हुई थीं. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खुजराहों के सांसद बीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे. वीडी शर्मा ने ट्वीटर पर राहुल को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा,''राहुल गांधी की यात्रा में लगातार देशविरोधी लोगों की मौजूदगी से यह तो स्पष्ट हो गया कि उनका उद्देश्य देशविरोधी ताकतों को एक मंच पर लाना है,ताकि विकास पथ पर तेज़ गति से अग्रसर भारत की गति में बाधा पहुंचाई जाए और विश्व पटल पर भारत की क्षवि धूमिल की जा सके.''
उन्होंने लिखा, ''आज राहुल की यात्रा में स्वरा भास्कर कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. ये वही स्वरा हैं जिनको हिंदू होने पर शर्म आती है,जो सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करती हैं,जो पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ती हैं. राहुल जी, आपके झूठ को जनता समझ चुकी है. ये तमाशा अब बंद कीजिए.''
ये भी पढ़िए