बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर भिड़ी कांग्रेस-BJP, एमपी विधानससभा में हंगामा
MP Politics: केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में एमपी की विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने माफी मांगने तक की मांग उठाई.
MP Politics: मध्य प्रदेश की विधानसभा में शीतकालीन सत्र बीजेपी और कांग्रेस के बीच हंगामा तेज हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बयान को विवादित बताते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पूरी बीजेपी से माफी मांगने की मांग तक उठा दी. अब इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के आरोपों का जवाब दे दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि "कांग्रेस मूलत: बाबा साहेब और उनके विचारों की विरोधी रही है. सर्वविदित है कि पंडित नेहरू ने स्वयं एक नहीं बल्कि दो चुनावों में बाबा साहब अंबेडकर को हरवाने के लिए जिम्मेदार थी". मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने अपने बयान में आगे कहा है कि "बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस का द्वेषपूर्ण रवैया इस बात से भी सिद्ध होता है कि इनके शासनकाल में बाबा साहेब को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित नहीं किया गया जबकि अटल जी के सहयोग से 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. बाबा साहेब के मरणोपरांत कांग्रेस ने कई दशकों तक संसद के सेंट्रल हॉल में बाबा साहेब का चित्र तक नही लगाया गया".
बाबा साहेब अंबेडकर की स्मारक का भी किया जिक्र
बाबा साहेब अंबेडकर के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने अपने बयान में बाबा साहेब के जन्म स्थान अंबेडकर नगर (महू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य स्मारक बनाने का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के पंचतीर्थ के निर्माण का संकल्प भी बीजेपी सरकार ने ही पूर्ण किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहेब ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषित-वंचित-पीड़ित की चिंता की, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस वर्ग का उत्थान नहीं होने दिया.
ये भी पढ़ें: MP Weather: गाड़ी चलाने वाले सावधान! छाने लगी कोहरे की गाढ़ी परत, 3 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा