MP News: सागर के बीना से विधायक निर्मला सप्रे मामले में बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी लगातार नया मोड़ ले रही है. अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी विजयपुर उपचुनाव परिणाम से भयभीत है और मध्य प्रदेश में उपचुनाव नहीं लड़ना चाहती है, इसलिए निर्मला सप्रे से पल्ला झाड़ लिया गया है. दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि रिकॉर्ड तोड़ चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस को गलतफहमी है.
मुख्यमंत्री के सामने ली थी सदस्यता
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक, महिला कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री के सामने मंच पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी इस बात से पलट रही है. उनका कहना है कि पूरे मामले को लेकर कोर्ट की शरण ले ली गई है. निर्मला सप्रे को बीजेपी जॉइन करवा कर बीजेपी को बीना से उपचुनाव लड़ना चाहिए.
'बीजेपी विजयपुर उपचुनाव परिणाम से डरी हुई है'
प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी विजयपुर उपचुनाव परिणाम से भयभीत है और मध्य प्रदेश में अब उपचुनाव नहीं लड़ना चाहती है, इसलिए निर्मला सप्रे को लेकर बीजेपी ने बयान पलट दिया है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष के पास कांग्रेस विधायक दल निर्मला सप्रे की सदस्यता समाप्त करने को लेकर पत्र सौंपा है. 90 दिन के भीतर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को फैसला लेना था. अब इस मामले में कांग्रेस ने हाई कोर्ट में पिटीशन लगा दी है.
बीजेपी बोली- रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल पूरे मामले में कांग्रेस नेताओं के आरोपों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में लोकसभा की 29 सीट कांग्रेस हार चुकी है. इसके अलावा साल 2023 के विधानसभा चुनाव में 230 में से 163 सीट बीजेपी ने जीती है. कांग्रेस लगातार गर्त में जा रही है, बावजूद इसके उनकी गलतफहमियां दूर नहीं हुई है. उपचुनाव को लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की रस्सी जल गई है लेकिन अभी तक बल नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें- खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान अचानक भड़की आग, मचा हड़कंप, 30 से ज्यादा झुलसे