Congress Candidate List: 'ये हारे हुए लड़ रहे हैं...', कांग्रेस की लिस्ट पर बोले CM मोहन यादव
Congress Candidate List 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है. इनके नेता मैदान पहले से ही छोड़ रहे हैं, उसका परिणाम दिख रहा है.
CM Mohan Yadav on Congress Candidate List: कांग्रेस ने मंगलवार को 43 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें मध्य प्रदेश के 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. वहीं कांग्रेस की इस लिस्ट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है, लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची में उनके कोई भी बड़े नेता का नाम नहीं है. मोहन यादव छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे के समापन के बाद मध्य प्रदेश लौटने से पहले स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की. 43 उम्मीदवारों में से 10 मध्य प्रदेश से हैं. मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, "कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. इस सूची में कोई प्रमुख नाम शामिल नहीं है. इसके विपरीत बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य सभी नेताओं के नाम थे."
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हम समझ सकते हैं कि कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है. इनके नेता मैदान पहले से ही छोड़ रहे हैं उसका परिणाम दिख रहा है."
10 उम्मीदवारों को यहां से दिया टिकट
बता दें कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने इस लिस्ट में नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से, फूल सिंह बरैया को भिंड से, पोरलाल खर्ते खरगोन से, राजेंद्र मालवीय को देवास से, ओमकार सिंह मरकाम को मंडला से, रामू टेकाम को बेतूल से, सिद्धार्थ कुशवाहा को सतना से. पंकज अहिरवार को टिकमगढ़ से, राधेश्याम मुवाल को धार से और कमलेश्वर पटेल को सीधी से चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें