MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने की तारीख लगभग तय हो गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर को कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. प्रत्याशियों को लेकर लगभग अंतिम सहमति बन चुकी है. अब हाईकमान की मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है. 


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. अब कांग्रेस की सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भोपाल में वरिष्ठ नेताओं की बैठक करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और दावेदारों से मुलाकात कर पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है. यह रिपोर्ट दिल्ली में हाई कमान को सौंप जाएगी. 


'समन्वय के साथ तय हुआ उम्मीदवारों का नाम'
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की मुहर लगने के बाद 15 सितंबर तक पहली सूची जारी कर दी जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि 15 सितंबर को कभी भी पहली लिस्ट जारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस में दावेदारों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन सभी दावेदारों ने समन्वय के साथ पार्टी पर पूरा फैसला छोड़ा है. जिसे पार्टी टिकट देगी, उसे सभी दावेदार मिलकर चुनाव में जीत दिलवाएंगे. 


कांग्रेस विधायकों के नाम रहेंगे पहली लिस्ट में
कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर तीन लिस्ट जारी करने वाली है. पहली सूची में अधिकांश विधायकों के नाम होंगे. विधायकों को एक बार फिर मैदान में उतारा जाएगा. इसके अलावा, ऐसे प्रत्याशियों के नाम भी सूची में शामिल किए जाएंगे जहां पर दावेदारों के बीच अधिक प्रतिस्पर्धा नहीं है. जिन सीटों पर कई प्रत्याशी दावेदार अपना दावा ठोक रहे हैं, उन सीटों को फिलहाल रोक दिया जाएगा. उनके नाम अंतिम लिस्ट में जारी होंगे. 


बीजेपी की दूसरी सूची पर भी नजर रख रही है कांग्रेस
इस बार विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इसलिए प्रत्याशियों के चयन में दोनों ही पार्टी काफी सतर्कता बरत रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि दूसरी सूची 6 या 7 सितंबर के आसपास आ सकती है, लेकिन अब बीजेपी की सूची भी 15 तारीख के आसपास आने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के प्रत्याशियों की सूची पर जबरदस्त निगाह रख रही हैं. 


सूची जारी होते ही दल बदल का खेल शुरू?
जैसे ही बीजेपी और कांग्रेस की जंबो लिस्ट जारी होगी, वैसे ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि दोनों ही पार्टी में दल बदल का खेल शुरू हो सकता है. जिन उम्मीदवारों को टिकट का भरोसा है, अगर उन्हें पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाती है तो वे बगावत भी कर सकते हैं. इसके अलावा, बागी के रूप में भी मैदान में उतरने वालों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कई नेता शामिल हैं. उन सभी को फिलहाल कैंडिडेट लिस्ट का इंतजार है.


यह भी पढ़ें: Sanatana Remarks Row: उदयनिधि स्टालिन पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- 'अगर सनातन धर्म को डेंगू-कोरोना कहते हैं तो वो भी...'