MP Politics: प्रियंका के स्वागत में कांग्रेस ने सजाई बजरंग बली की गदा, जानें एमपी में क्या है पार्टी का सॉफ्ट हिंदुत्व
MP News: माना जा रहा है कि कमलनाथ के हनुमान भक्त और सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे के तहत गदा सजाई गई है. अभी हाल में हुए कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में बजरंग बली चुनावी मुद्दा बन गए थे.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में अभी भले ही कुछ समय है लेकिन बजरंगबली की एंट्री अभी से होती नजर आ रही है. अनुमान के विपरीत इस बार चुनावी समर में बीजेपी (BJP) की जगह कांग्रेस (Congress) बजरंगबली का गदा लेकर आई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Pariyanka Gandhi) के सोमवार 12 जून को जबलपुर आगमन पर स्वागत में कांग्रेस ने आदि शंकराचार्य चौक में बजरंग बली की 30 फीट ऊंची गदा सजाई है. यहां प्रियंका के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) के होर्डिंग भी लगाए गए हैं.
कांग्रेस का साफ्ट हिंदुत्व
माना जा रहा है कि कमलनाथ के हनुमान भक्त और सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडा के तहत बजरंगबली की गदा का प्रदर्शन चौराहे पर किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक हनुमान जी की 30-30 फुट की गदा पूरे शहर में लगाई गई है, जो न्याय की विजय का प्रतीक होगी.
कांग्रेस की बजरंग भक्ति...जबलपुर में @priyankagandhi के स्वागत में हनुमान जी की 30-30 फुट की गदा पूरे शहर में लगाई गई है.इसे न्याय की विजय का प्रतीक बताया जा रहा है.@kharge@RahulGandhi @OfficeOfKNath@digvijaya_28 @abplive @ABPNews @brajeshabpnews @Manish4all pic.twitter.com/hBZIyZpYe4
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) June 11, 2023
आदि शंकराचार्य चौक में गदा सजाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक तरुण भनोत का कहना है कि बीजेपी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान के नाम का दुरुपयोग किया था. श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान है और जिस तरीके से उनकी गदा कर्नाटक में चली थी, अब वही गदा मध्य प्रदेश में भी चलने जा रही है.
कर्नाटक के चुनाव में बजरंग बली
यहां बता दें कि कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली के नाम पर खूब वाद-विवाद हुआ था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से बजरंग बली का नाम लेकर वोट देने की अपील की थी. हालांकि, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने इसे बजरंगबली का अपमान बताते हुए चुनावी मुद्दा बना लिया था.बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने तो मध्य प्रदेश में आक्रामक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में विरोध करते हुए जमकर तोड़फोड़ भी की थी.
ये भी पढ़ें