इंदौर: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' का सबसे पहले विरोध मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था. इसके बाद यह चिंगारी अब पूरे देश में फैल गई है. अपने देशभर से फिल्म के बायकॉट की मांग उठ रही है. अब कांग्रेस ने भी गृहमंत्री द्वारा किए जा रहे फिल्म के विरोध पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि अभिनेत्री कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' में भगवा पर जूते रखने के खिलाफ क्या वो एफआईआर कराएंगे. 


मध्य प्रदेश में पठान पर बवाल


दरअसल बालीवुड के किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' को लेकर राजनीति भी चरम पर नजर आ रही है. मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पठान फिल्म के विरोध की जाने को लेकर कहा है कि जिस तरह गृहमंत्री दीपिका के भगवा रंग पहनने पर उसका विरोध कर रहे हैं, उसी तरह क्या कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे क्योंकि कंगना ने तो अपना जूता भगवा पर रखा था.


यादव ने कहा कि क्या चीन की चिंता छोड़कर 'पठान' फिल्म में भगवा वस्त्रों पर बवाल करने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कंगना  रनौत के कारनामों पर 'पद्मश्री' पुरस्कार वापस लेने की मांग करेंगे. कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे या 'पठान' फिल्म में दीपिका के वस्त्रों का भगवा रंग और कंगना के जूते के तले भगवा रंग की अलग अलग परिभाषा बताएंगे. यादव ने गृहमंत्री से सवाल किया कि अभिनेत्री कंगना के खिलाफ भगवा को जूते के तले रौंदने पर क्या कंगना के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का साहस दिखा पाएंगे.


कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप


कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा है कि मूल समस्या से ध्यान भटकाकर मोदी सरकार और शिवराज सरकार की नाकामियों को छिपाया जाए. इस तरह के मुद्दे जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के नेताओं द्वारा पाखंड किया जाता है. कंगना के फोटो से स्पष्ट है की वह भगवा को कितना सम्मान देती है. बीजेपी अब गृहमंत्री जवाब दें कि क्या वो कंगना के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या मौन हो जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


Bhind News: लड़कियों को फंसा कर ब्लैकमेल करवाने वाले पकड़े गए, आजाद समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष चला रहा था गिरोह