इंदौर: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है.इसके बाद से ही देशभर में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आम जनता से लेकर विपक्षी पार्टियां तक केंद्र को इसका जिम्मेदार बता रही हैं.बुधवार को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के महूनाका चौराहे पर भी कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में गैस सिलेंडर और बाइक को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया.


Petrol Price: जानें ग्वालियर में शहडोल से साढ़े तीन रुपये सस्ता क्यों मिल रहा है पेट्रोल, आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल का भाव?


इस दौरान कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि आमजनता मंहगाई की मार झेल रही है.पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं.इंदौर में पेट्रोल 87 पैसे और डीजल 83 पैसे मंहगा हुआ है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं.आने वाले दिनों में महंगाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है. इसका सीधा और बड़ा प्रभाव आम जनता पर पड़ेगा. इस महंगाई से आम जनता की कमर टूट जाएगी.मंहगाई की मार से आमजनता त्रस्त हैं और बीजेपी  सरकार मस्त है. 


यादव ने इस दौरान प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल-डीजल में वसूली की जा रही है.मूल्य वृद्धि से आम जनता की कमर टूट गई है.महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. आम जनता की चिंता नहीं की गई और महंगाई पर लगाम नहीं कसी गई तो कांग्रेस सड़क पर उग्र आदोलन करेगी.


MP Board Results 2022: जानिए कब तक जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम, कहां और कैसे करें चेक?