दिग्विजय सिंह के खिलाफ EC में शिकायत, क्या एमपी उपचुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे कांग्रेस सांसद?
Digvijaya Singh News: मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाते हुए उनके प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. इसके लिए पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत सौंपी है.
Complaint Against Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश उपचुनाव के बीच कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की शिकायत चुनाव आयोग में कर दी है और मांग की है कि बुधनी विजयपुर उपचुनाव में प्रचार पर रोक लगाई जाए. बीजेपी का आरोप है कि सांसद दिग्विजय सिंह भड़काऊ भाषण देते हैं.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की, जिसमें भड़काऊ भाषण देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने आचार संहिता लागू रहने तक प्रचार करने, भाषण देने और बुधनी-विजयपुर विधानसभा में जाने पर रोक लगाने की मांग की है.
एमपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी की ओर से ये शिकायत 7 नवंबर को की गई है. बीजेपी ने एमपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि बुधनी में एक सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने ऐसा कह दिया था कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है, जबकि यह बयान झूटा है. बीजेपी का आरोप है कि किसानों को लेकर झूठे भाषण देकर दिग्विजय सिंह कानून-व्यवस्था बिगाड़ रेह हैं.
मध्य प्रदेश उपचुनाव कब?
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होने हैं. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी, जिसके बाद चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के इस्तीफा देने से खाली हुई थी. रामनिवास रावत कांग्रेस विधायक थे, जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. अब इस सीट से बीजेपी ने उन्हें ही टिकट दिया है. वहीं, बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर रमाकांत भार्गव को बीजेपी ने टिकट दिया है. बुधनी से कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, विजयपुर सीट से रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को कैंडिडेट बनाया है.
यह भी पढ़ें: पूर्व गृहमंत्री को मिल रहीं धमकियां! पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, CM मोहन यादव और DGP को लिखा पत्र