MP Lok Sabha Election Results: देश के जिन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में ठीक नहीं रहा, उसके लिए पार्टी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. मध्य प्रदेश के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. इसमें पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवाणी का नाम शामिल है. यह कमेटी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिए सुझाव देगी.


कांग्रेस ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार यानी 2024 लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं वहीं राज्य में 13 सीट जीतकर कांग्रेस महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बन गई. इस जीत से कांग्रेस नेताओं का मनोबल मजबूत हुआ है.  


महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत से उत्साहित पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण


कांग्रेस की इस जीत से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण काफी उत्साहित हैं. पृथ्वीराज चव्हाण ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर कहा कि सबसे बड़ी बात है कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला जैसा कि 2014 और 2019 में मिला था. उन्होंने इसे पीएम मोदी की नैतिक हार करार दिया है.


वहीं इस टीम में गुजरात के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का नाम भी शामिल है. उनके साथ कांग्रेस नेता सप्तगिरि उल्का भी इस कमेटी के सदस्य हैं.


कैसा रहा मध्य प्रदेश चुनाव का नतीजा?  


बता दें कि मध्य प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है. राज्य की छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था और छिंदवाड़ा को कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ कहा जाता रहा है, लेकिन कांग्रेस अपने ही गढ़ में नुकसान उठाना पड़ा और यह सीट भी कांग्रेस के हाथ से निकल कर बीजेपी के खाते में चली गई.


कांग्रेस की ओर से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था जिन्हें बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंदी साहू ने हरा दिया. 


इसे भी पढ़ें: MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टरेस के 1200 से ज्यादा पोस्ट खाली, सरकार ने इतने पदों पर सीधी भर्ती का लिया फैसला