MP News: पहले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली हार के कारणों पर कांग्रेस दो दिवसीय मंथन करेगी. हार के कारणों को जानने के लिए महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के नेता आ रहे हैं, जो प्रदेश के 27 हारे हुए प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.

 

लोकसभा चुनाव में मिली हार की वजह से तलाशने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की फैक्ट फाइडिंग कमेटी दो दिन के दौरे पर मध्य प्रदेश आई है. इस कमेटी के चेयरमैन महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) हैं. ओडिशा के कोरापुट से सांसद सप्तागिरी उलका और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी सदस्य हैं. 

 

वन टू वन करेंगे चर्चा

फैक्ट फाइडिंग कमेटी के तीनों सदस्य शनिवार ( 29 जून) को लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी 27 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे. वन टू वन चर्चा करेंगे और हार की वजह पर बात करेंगे. वन टू वन चर्चा में फैक्ट शीट बनाई जाएगी, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी को किस विधानसभा पर जीत मिली यह पता किया जाएगा, साथ ही कितने वोटों की लीड मिली और किन विधानसभाओं में कितने अंतर से हार का सामना करना यह भी शामिल रहेगा. इसके अलावा यह भी पता किया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों ने काम किया या नहीं.

 

30 जून को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक

आज पराजित प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा के बाद कल रविवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के मेंबर प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे.