MP Election 2023 News: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं. कांग्रेस की मंशा प्रियंका गांधी के जरिये प्रदेश की महिला मतदाताओं का साधना भी है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी की 'जन आक्रोश' (Jan Aakrosh Yatra) यात्राओं के समापन के मौके पर पांच अक्टूबर को मध्य प्रदेश के धार जिले में एक रैली को संबोधित करेंगी.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी के के मिश्रा ने रविवार (24 सितंबर) को मीडिया को बताया कि प्रदेश के सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा रवाना की गई थी. 'जन आक्रोश' यात्राओं ने पिछले छह दिन में यात्रा कार्यक्रम का लगभग 40 फीसदी हिस्सा कवर कर लिया है. केके मिश्रा ने कहा कि इन यात्राओं के समापन पर 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा में एक रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रैली को संबोधित करेंगी.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों निकाल रही हैं यात्राएं
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन सितंबर को 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाली है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने 19 सितंबर को 'जन आक्रोश यात्रा' शुरू की है. कांग्रेस अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, दलितों पर अत्याचार और बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को उठा रही है. कांग्रेस की यह यात्रा कुल 15 दिनों तक चलेगी. ये यात्रा मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लगभग 11 हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है.
प्रियंका गांधी के दौरे के क्या है मायने?
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, मध्य प्रदेश में लगभग 5 करोड़ 40 लाख मतदाता हैं. इस बार प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. आगामी विधानसभा चुनाव में आधे से अधिक संख्या महिला मतादाताओं की है. सत्तारुढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस दोनों की नजर महिला मतादाताओं पर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान रिपीट सरकार बनाने का दावा करते हुए अलग-अलग मंचों से महिला समर्थक योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं, जिनमें से लाडली बहना योजना एक है. कांग्रेस ने भी महिला मतदाताओं की साधने के लिए प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, चुनाव से पहले हर दूसरे-तीसरे दिन वह प्रदेश में दो से तीन सभाएं कर महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगी.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'सनातन का करते हैं अपमान, देना होगा जवाब', सीएम शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला