MP News: रामायण सीरियल में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल (Vikram Mastal) को कांग्रेस (Congress) में एक ओर दायित्व मिला है. मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने विक्रम मस्ताल को किसान कांग्रेस में प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी है. इससे पहले विक्रम मस्ताल के पास नर्मदा सेवा सेना संगठन के सह प्रभारी की जिम्मेदारी है. कर्नाटक चुनाव के बाद विक्रम मस्ताल ने एक्टिंग की दुनिया के साथ ही राजनीति में अपना कदम रखा था.
विक्रम मस्ताल को स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा सदस्यता दिलाई गई थी. सदस्यता लेने के बाद से ही विक्रम मस्ताल राजनीति में सक्रिय हैं. खास तौर से वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की बुदनी विधानसभा में अधिक सक्रियता बनाए हुए हैं. बुदनी विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता को देख पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस में नर्मदा सेवा सेना संगठन का गठन किया, जिसका सह प्रभारी भी विक्रम मस्ताल को ही बनाया गया है. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही विक्रम मस्ताल क्षेत्र में नर्मदा नदी के प्रति खासे सक्रिय हैं.
अब मिला नया दायित्व
एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाले विक्रम मस्ताल की सियासत में सक्रियता देख अब उन्हें नया पद प्रदान किया गया है. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने उन्हें किसान कांग्रेस का महामंत्री बनाया है. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा कांग्रेस नेता उनकी संगठन के प्रदेश महामंत्री पद पद नियुक्त करते हुए लिखा कि विक्रम मस्ताल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी की भावना और कांग्रेस की विचारधारा के अनुरुप सक्रियता के साथ कार्य करते हुए संगठन और कांग्रेस पार्टी को गतिशीलता प्रदान करेंगे. वो अपने कार्य से प्रदेश कार्यालय को अवगत भी कराते रहेंगे.
बता दें प्रदेश के 28 जिले जहां से मां नर्मदा नदी निकली है, वहां यह नर्मदा सेना सक्रिय है. नर्मदा सेवा सेना के कार्यों की मॉनीटरिंग की भी विक्रम द्वारा ही की जा रही है. नर्मदा सेवा सेना जो काम कर रही है उसमें नदी किनारे सघन वृक्षारोपण कार्य हेतु पहल करना, नर्मदा नदी के किनारे तट पर बसे उद्योग, गांव शहर से मिलने वाले अपशिष्टों, सीवेज की जानकारी लेकर उसे रोकने हेतु विधिवत नियमानुसार प्रयास करना, नर्मदा नदी के तट से अवैध रूप से निकाली जा रही रेत और खनन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने के साथ- साथ ये सेना नर्मदा नदी के हित में अनेको कार्य कर रही है. नर्मदा सेवा सेना के कार्यों से प्रभावित होकर ही अब विक्रम मस्ताल को किसान कांग्रेस में महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है.