MP Election 2023 Date: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से पूर्व मंत्री रहीं विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गईं शुक्रवार को उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
प्रमिला साधौ को टिकट दे सकती है बीजेपी
विजयलक्ष्मी साधौ और प्रमिला साधौ के पिता भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. अब सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में विजयलक्ष्मी साधौ के सामने बीजेपी महेश्वर से प्रमिला साधौ को टिकट दे सकती है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को खरगोन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया. उनके साथ मुख्यमंत्री और बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे.
खरगोन में जेपी नड्डा ने किया रोड शो
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर रोड शो किया.
जेपी नड्डा ने आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर कटाक्ष किया. कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन देशभक्तों को देखो कारगिल का चैप्टर इन्होंने मध्य प्रदेश के सिलेबस से निकाल दिया था इस तरीके से कमलनाथ ने काम किया था यह फौज का अपमान है कि नहीं है नवंबर में इस अपमान का बदला लोगे कि नहीं.
'नवंबर महीने में इनका चैप्टर ही गायब कर देना'
उन्होंने कहा कि हमारे पीएम मोदी की हकीकत पेश करें तो यह प्रमाण मांगते हैं. पीएम मोदी एयर स्ट्राइक करें तो प्रमाण मांगते हैं. कारगिल युद्ध जिसमें हमारे नौजवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो कमलनाथ चैप्टर गायब कर देते हैं. जेपी नड्डा ने जनता से कहा कि आपने नवंबर महीने में इनका चैप्टर ही गायब कर देना. आगे जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सारी पार्टियां अपने परिवार वाद को बढ़ावा देती हैं मगर बीजेपी में परिवारवाद नहीं है. पार्टी साधारण परिवार वाले व्यक्ति को भी को मुख्यमंत्री बनाती है.
इसे भी पढ़ें: Tomato Price Hike: मध्य प्रदेश में टमाटर के भाव आसमान पर, अब अगस्त तक करना पड़ेगा इंतजार