MP Election 2023: इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है.कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश में कोई भी कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है.विशेषकर निमाड़ क्षेत्र की 16 सीटों पर कांग्रेस का फोकस स्पष्ट दिखाई दे रहा है.यहां कांग्रेस पूरे तालमेल के साथ काम करती हुई नजर आ रही है. 


कैसा है निमाड़ का चुनावी गणित


साल 2018 के चुनाव पर यदि नजर डालें तो निमाड़ के खंडवा,बुरहानपुर,खरगोन और बड़वानी जिले में कांग्रेस को अपेक्षा से अधिक सफलता हाथ लगी थी.इन जिलों के अंतर्गत आने वाली 16 में से 10 सीटों पर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराया था.दो जिलो में बीजेपी साफ भी हो गई थी. इसी वजह से कांग्रेस इस बार भी निमाड़ क्षेत्र में अपना प्रदर्शन पहले से बेहतर करना चाहती है.इसको लेकर के निमाड़ क्षेत्र के सभी कांग्रेसी एकजुट होते हुए नजर आ रहे हैं. निमाड़ क्षेत्र में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पिछले चुनाव के प्रदर्शन को बेहतर करना चाहते हैं. इसका उदाहरण पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में देखने को मिला. इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेता एक मंच साझा करते हुए दिखाई दिए.


बढ़ रहा है अरुण यादव का महत्व


यह सक्रियता और एकजुटता कहीं ना कहीं निमाड़ के बड़े नेता अरुण यादव के लिए भी शुभ संकेत है.बीते कई दिनों से वे साइड लाइन माने जा रहे थे, लेकिन उनकी सक्रियता और अन्य नेताओं की एकजुटता से अरुण यादव मजबूती से मैदान में उतरने वाले हैं.निमाड़ के रास्ते कांग्रेस मालवा को मजबूत करना चाहती है, क्योंकि यदि मालवा निमाड़ में कांग्रेस जबरदस्त प्रदर्शन करती है तो उसे राजधानी में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा.


कांग्रेस को है सरकार बनाने का भरोसा


पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एबीपी संवाददाता को बताया कि निमाड़ कांग्रेस का गढ है. हम मिलकर समूचे मालवांचल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. निमाड़ में कांग्रेस की सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने खरगोन के विधायक रवि जोशी को क्षेत्र में सक्रिय किया है. उन्हें संगठन के दायित्व से मुक्त किया गया है. इनके अलावा अरुण यादव,दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया,सुरेश पचौरी,विवेक तंखा,कमलनाथ जैसे बड़े नेताओं को एक मंच पर लाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश भी दे दिया है कि इस बार पार्टी निमाड़ सहित मालवा में कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है.


ये भी पढ़ें


Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया सफलता का अचूक 'टोटका'! कहा- अपनाने से पूरे होंगे सभी काम