Jan Akrosh Yatra: बुंदेलखंड को साधने के लिए कांग्रेस की बड़ी रणनीति, इस नेता को दिया 1700 km की जन आक्रोश यात्रा का जिम्मा
MP Elections 2023: अरुण यादव के नेतृत्व में दमोह के धार्मिक आस्थाओं के क्षेत्र बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ की पूजा के साथ शुरू होने वाली यह यात्रा 14 दिन में 1700 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी.
Janakrosh Yatra In Bundelkhand: कांग्रेस (Congress) द्वारा प्रदेश में सात अलग-अलग जनआक्रोश यात्रा (Janakrosh Yatra) निकाली जा रही हैं. कांग्रेस ने बुंदेलखंड (Bundelkhand) की जिम्मेदारी पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव (Arun Yadav) को दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री औक प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव 19 सितंबर मंगलवार को दमोह (Damoh) जिले के बांदकपुर से बुंदेलखंड के सागर (Sagar) संभाग में इस यात्रा का आगाज करेंगे. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल भी खास तौर पर मौजूद रहेंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि सागर संभाग के बुंदेलखंड क्षेत्र में इस यात्रा की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में की जाएगी. दमोह जिले के धार्मिक आस्थाओं के क्षेत्र बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना के साथ शुरू होने वाली यह यात्रा 14 दिन में 1700 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी.
यात्रा में बताएंगे कांग्रेस की 11 गारंटी
1. महिलाओं को 1500 रुपए महीने.
2. 500 रुपए में गैस सिलेंडर.
3. 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हॉफ.
4. किसानों का कर्ज होगा माफ.
5. पुरानी पेंशन योजना लागू होगी.
6. 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री.
7. किसानों के बिजली बिल माफ.
8. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण.
9. 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली.
10. जातिगत जनगणना कराएंगे.
11. किसानों के मुकदमे वापस होंगे.
1700 किमी का सफर करेगी यात्रा
अरुण यादव के नेतृत्व में बुंदेलखंड में निकाली जा रही यात्रा 1700 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 19 सितंबर को दमोह और जबेरा विधानसभा के बांदकपुर से शुरू होकर बनवार, जबेरा, नोहटा अभाना होकर दमोह तक 75 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी.
- 20 सितंबर : दमोह और पथरिया के दमोह खोजाखेडी पथरिया बटियागढ़ हटा में 110 किमी.
- 21 सितंबर : हटा और पवई के हटाए सिमरियाए पवई और गुन्नौरए गुहार. जमानगंज. पन्ना में 185 किमी.
- 22 सितंबर : गुन्नौर, पन्ना, चंदला और राजनगर के अमानगंज अजयगढ़ व चंदला और राजनगर में 185 किमी.
- 23 सितंबर : राजनगर, महाराजपुर और छतरपुर के राजनगर. टटम-महाराजपुर, गढ़ी मलेहरा.
- 24 सितंबर : छतरपुर बड़ा मलेहरा और बिजावर के छतरपुर. सटई बिजावर गुलगंज बड़ा मलेहरा में 80 किमी.
- 25 सितंबर : बड़ामलहरा, खरगापुर, जतारा और पृथ्वीपुर के मलहरा, बल्देवगढ़, खरगापुर, जतारा, लिधौरा, पृथ्वीपुर में 120 किमी.
- 26 सितंबर : पृथ्वीपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर निनौरा, निवाडी ओरछा, मोहनगढ़, टीकमगढ में 100 किमी.
- 27 सितंबर : टीकमगढ़, बंडा, रहली, देवरी के टीकमगढ़, शाहगढ़, बंडा, भडराना, गड़ाकोटा, रहली-कोपरा, देवरी तक 195 किमी.
- 28 सितंबर : देवरी सुरखी, सागर के देवरी, गौरझामर, सुरखी, बिलहेरा, जैसीनगर-राहतगढ़, सागर 125 किमी.
- 29 सितंबर : सागर, नरयावली खुरई, मलथोन से बीना 120 किमी.
- 30 सितंबर : बीना, कुरवाई, सिरोज और शमशाबाद 106 किमी.
- 1 अक्टूबर : शमशाबाद, गंजबासौदा, विदिशा के पीपलधार, काशीपुर, नंदपुरा, गुलाबगंज में 106 किमी.
- 2 अक्टूबर : विदिशा और सांची और हुजूर के उदयगिरि, गढ़ा, सांची, ढकना, चपना, सलामतपुर चोला, बालमपुर, सूखी सेवनिया, हुजूर होकर भोपाल में समापन होगा. 91 किमी.