Congress Jan Akrosh Yatra: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) का जवाब कांग्रेस (Congress) जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) से देने जा रही है. कांग्रेस द्वारा 19 सितंबर से एक साथ सात जन आक्रोश यात्राएं निकाली जाएंगी. जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे, इस दौरान अनेक जगह आमसभा का भी आयोजन होगा. बड़े क्षेत्रों में आयोजित जन आक्रोश यात्रा के दौरान आमसभा को कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे. यात्रा को लेकर प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यात्रा समन्वयकों, जिलाध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ मंथन कर रूट चार्ट तैयार किया है. 


कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों, घोटालों को बताया जाएगा. शिवराज सरकार के कथित 50 फीसदी कमीशन की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए पर्चे छपवाए गए हैं. यात्राएं पैदल और वाहनों के साथ होगीं.  यात्रा के लिए विशेष रथ तैयार करवाए गए हैं. इन रथों पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), कमलनाथ (Kamal Nath) सहित अन्य दिग्गज नेताओं के फोटो होंगे. नेता इन रथों पर सवार होकर जनता को संबोधित करेंगे. 


प्रभारी और रथ का रूट चार्ट
जीतू पटवारी: मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास.
डॉ. गोविंद सिंह: श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, गुना.
अरुण यादव: छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भेापाल.
कमलेश्वर पटेल: सिंगरौली, सीधी, शहडोल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सतना.
अजय सिंह: रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन.
सुरेश पचौरी: हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम.
कांतिलाल भूरिया: बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा


मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस बीजेपी को चुनाव में हराकर सत्ता में वापसी चाहती है. गौरतलब है कि 2018 में हुए चुनाव में भी प्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.


MP Elections: '18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता', जानें कमलनाथ ने सीएम शिवराज को क्यों कहा 'खोटा चेहरा'?