MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की सियासत अब धार्मिक स्थलों तक ही नहीं बल्कि साधु-संतों, कथावाचकों के आसपास भी घूमने लग गई है. इसी के चलते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. हालांकि अब सवाल यह उठ रहा है कि एमपी की सियासत में यह तस्वीर कुछ नया रंग दिखाएगी या फिर कमलनाथ का मास्टर स्टॉक फुस्स हो जाएगा?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ मुलाकात की. इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सभी विचारों से भले ही कमलनाथ सहमत ना हो मगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता कमलनाथ को उनके पास आखिर खींच ही लाई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे बागेश्वर धाम के गादीपति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद ले रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बात को भी स्वीकारा कि बागेश्वर धाम से उन्हें आशीर्वाद मिल गया है. जब कमलनाथ से मीडिया ने पूछा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना करते हैं तो कमलनाथ ने अपने जवाब में फिर सियासी दांव खेल दिया. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चल रहा है. इससे स्पष्ट है कि हिंदू राष्ट्रीय की परिकल्पना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कमलनाथ के विचारों में मतभेद है. हालांकि सियासत में सामने भले ही कुछ और दिखता हो मगर पर्दे के पीछे की तस्वीर कुछ और ही कहानी कहती है.
इस मुलाकात पर बीजेपी भी हुई हमलावर
बागेश्वर धाम के गादीपति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुलाकात को लेकर बीजेपी भी हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी को हिंदुत्व को लेकर स्पष्ट विचार सामने रखना चाहिए. बीजेपी राहुल गांधी और कमलनाथ पर एक तीर से निशाना लगा रही है. इस पूरे मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पहले ही बीजेपी के नेताओं का समर्थन मिल चुका है.
साधु-संत और कथावाचकों को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक तरफ जहां जनता को साधने के लिए कांग्रेस और बीजेपी अलग-अलग अभियान चला रही है. कांग्रेस हाथ से हाथ मिला रही है तो बीजेपी विकास यात्रा के माध्यम से एक बार फिर सत्ता हासिल करना चाहती है. इसी बीच साधु संत और कथावाचकों को लेकर भी राजनीतिक दलों का सॉफ्ट कॉर्नर साफ दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सोशल मीडिया पर बड़ा नेटवर्क है. उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. ऐसे में बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस भी उनका आशीर्वाद लेकर उनके भक्तों की सहानुभूति लेने में पीछे नहीं रह रही है.
ये भी पढ़ें:- MP Politics: कमलनाथ की 'पोल' खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! शब्दों के 'बाण' से ऐसे किया हमला