MP Election: कमलनाथ फिर लगा रहे वादों की झड़ी, अब बुजुर्गों को दिलाया भरोसा, बोले- 'सरकार आई तो...'
Kamal Nath: अगामी विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे को सियासी मात देने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ और वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान अभी से मिशन मोड में दिखाई देने लगे हैं.
Kamal Nath Before MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. साल 2023 के अंतिम महीनों में चुनाव हो सकते हैं. बीजेपी और कांग्रेस अभी से मिशन मोड में दिखाई देने लगी है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ एमपी के मुख्यमंत्री वादों की झड़ी लगा रहे हैं तो दूसरी कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम कमलनाथ भी पीछे नहीं हैं. प्रदेश की जनता से एक के बाद एक वादा किए जा रहे हैं.
बुधवार को कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम ने मध्य प्रदेश के बुजुर्गों से वादा किया है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में बुजुुर्गों की पेंशन एक हजार रुपए कर दी जाएगी.
ये भी हैं कमलनाथ वादे
- हमने विधवा बहनों की पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रुपए किया. हम इसे एक हजार रुपए करने ही वाले थे कि बीजेपी ने सौदेबाजी के बल पर हमारी सरकारी गिरा दी.नतीजा यह निकला कि जरुरतमंद बहनों का एक हजार महीने पेंशन का हक मारा गया. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम विधवा पेंशन को बढ़ाकर एक हजार महीना करेंगे.
- पीसीसी चीफ नाथ ने वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा मिलेगा.
- एमपी अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार बनते ही एक बार फिर राज्य में पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक अवकाश योजना लागू करने का ऐलान किया है. कमलनाथ सरकार के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश योजना शुरू की गई थी. इसमें प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी शुरू की गई थी. बाद में इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया.
- सरकार द्वारा बंद की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की योजना को मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही बहाल करेंगे.
2018 में बनी थी कांग्रेस की सरकार
बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था. विगत चुनाव के दौरान कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा. पुरानी पेंशन लागू होगी. इस वादे के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई थी.
यह भी पढ़ें: MP: माफियाओं के घर की तरफ चला शिवराज का बुलडोजर , इस शहर में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई