Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस वक्त हलचल मची हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं और इस बीच दोनों दिल्ली भी पहुंच गए हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन खबरों का खंडन भी कर दिया है. वहीं, पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया (Lakhan Ghanghoriya) ने कमलनाथ का भीष्म पितामह करार देते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जाएंगे. वह बीजेपी में जाने का कदम नहीं उठाएंगे.
घनघोरिया ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमारे कई वरिष्ठ नेताओं ने इस न्यूज को भ्रामक कहा है. मुझे नहीं लगता है कि कमलनाथ यह कदम उठाएंगे. कमलनाथ ही नहीं जाएंगे तो सीटिंग विधायक क्यों जाएंगे. नरेंद्र सलूजा जी ने क्या ट्वीट किया, मैं नहीं जानता. न तो सलूजा जी कांग्रेस का निर्धारण करते हैं और विधायक का करते हैं जिनको करना है खुद करना है. हमको नहीं लगता है कि जिनका जीवन समर्पित भाव से कांग्रेस के भीष्म पितामह के रूप में रहा है वह जाएंगे. सब भविष्य गर्भ में हैं.''
बीजेपी किसी भी स्तर तक जा सकती है- घनघोरिया
वहीं, नकुलनाथ द्वारा सोशल मीडिया बायो से कांग्रेस का नाम हटाने पर घनघोरिया ने कहा कि इसके मायने तो नकुलनाथ बताएंगे. अटकलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते. क्या लखन घनघोरिया भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जहां हैं वहीं हैं. घनघोरिया ने बीजेपी पर ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रही है. घनघोरिया ने कहा कि जब कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज कराया जा सकता है तो वे किस स्तर तक जा सकते हैं. दबने वाले बिकने वाले बिक जाते हैं लेकिन कांग्रेस का हर सदस्य एक जैसा नहीं हैं. कांग्रेस के नेता एकतरफ दलबदल कर रहे हैं तो लोकसभा चुनाव किस तरह लड़ा जाएगा? इस सवाल पर घनघोरिया ने कहा, ''जो हौंसला और जज्बे वाले लोग हैं और सैद्धांतिक पृष्ठ भूमि वाले लोग हैं वो लड़ेंगे. हर बार तानाशाह का बुरा हाल हुआ है. वक्त सबका होता है वक्त सबका आता है.''
ये भी पढ़ें- MP: सागर SP ऑफिस में BJP नेताओं ने काटा हंगामा, पार्षद पर दर्ज मामले को वापस लेने की मांग